Friday - 25 October 2024 - 11:13 PM

वीडियो : नीतीश दे रहे थे भाषण तभी भीड़ से…

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार में चुनावी घमासान अब चरम पर है। पहले दौर के मतदान के बाद मंगलवार को दूसरे दौर का मतदान भी हो रहा है।

इसके बाद तीसरे चरण के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नीतीश कुमार अपनी वापसी का दावा कर रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव उनको कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

हालांकि नीतीश कुमार से जनता नाराज नजर आ रही है। इससे अब इनकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल उनकी जनसभाओं में कभी लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो कभी तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लग जाते हैं।

इस वजह से नीतीश कुमार कई मौकों पर असहज नजर आते हैं और अपना गुस्सा भी मंच पर दिखाते हैं। नीतीश कुमार को एक बार फिर जनता की नाराजगी तब देखने को मिली जब वो मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र जतना को संबोधित कर रहे थे।

तभी किसी ने उनके ऊपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंक डाला। जानकारी के मुताबिक फेंकने वाले शख्स ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें : सवाल है कि पर्याप्त उपज होने के बावजूद महंगाई इस कदर बेलगाम क्यों हो गई है?

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार?

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?

उसने कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार कहते नजऱ आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो। नीतीश कुमार के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा 

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में जाति बिला गई है?

बता दें कि दस नवम्बर को बिहार विधान सभा के नतीजे आ रहे हैं। एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन तेजस्वी यादव की जनसभाओं में जुटती भीड़ ने पूरे एनडीए में हलचल मचा डाली है।

यह भी पढ़ें :  भीड़ के उत्साह में खुद की नसीहत भूल रहे हैं नेता 

यह भी पढ़ें :  ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’

तेजस्वी को रोकने के लिए पूरा एनडीए एकजुट होकर बिहार में चुनाव लड़ रहा है। अब देखना होगा क्या तेजस्वी यादव पर जनता भरोसा करती है या फिर नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में लौटते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com