जुबिली न्यूज डेस्क
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.
मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1) (सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मतदान केंद्र पर दौरे के दौरान मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र की जांच करते देखा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि BJP उम्मीदवार माधवी लता मतदान केंद्र के अंदर मुस्लिम महिलाओं को बुर्का हटाने के लिए कह रही हैं और उनके पहचान पत्र की जांच करते दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं वह उनसे उनकी पहचान बताने को लिए भी कह रही है.
कोई गलत काम नहीं किया- माधवी लता
इस मामले को लेकर BJP उम्मीदवार माधवी लता का कहना है कि उनके द्वारा मुस्लिम महिलाओं से उनकी पहचान वेरिफाय करने का अनुरोध किया गया था और ऐसा करना कोई गलत काम नहीं है.
माधवी का कहना है कि मैं चुनाव की उम्मीदवार हूं और कानूनी तौर पर एक उम्मीदवार बिना फेसमास्क के मतदाता की पहचान पत्र की जांच करने का पूरा अधिकार रखता है. मैं कोई पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और मैनें उन महिलाओं से पूरे विनम्रता के साथ उनकी पहचान बताने का अनुरोध किया था. माधवी लता का कहना है कि मैनें उनसे कहा था- क्या मैं प्लीज आपका आई डी कार्ड देख सकती हूं? माधवी लता बोलीं, अगर कोई इस बात को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है को इसका मतलब है कि वो डरे हुए हैं.