जुबिली न्यूज डेस्क
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. बाड़मेर जिले की समदड़ी थाना पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह आरोपी अब तक दर्जनों महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उनको वायरल कर चुका है.
आरोपी इन अश्लील वीडियो और फोटो के दम पर महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे रेप कर रुपयों की वसूली भी कर चुका है. आरोपी महिलाओं और लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाता है और फिर उनके साथ गंदी हरकतें कर उनके फोटो खींच लेता है और वीडियो बना लेता है. पुलिस अरोपी से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुकेश कुमार दमामी है. वह जेठंतरी गांव का रहने वाला है. समदड़ी थाने में 6 जून को एक मामला दर्ज हुआ था. उसमें पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया की मुकेश कुमार दमामी ने घर पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर उसे पिला दी. बाद में आरोपी ने न केवल उसके साथ रेप किया बल्कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए.
अश्लील फोटो और वीडियो वायरल की धमकी
आरोपी बाद में वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी का कई घरों में आना जाना है. उसने ऐसे कई महिलाओं और बालिकाओं को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर पिला कर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाए हैं. उसने उनको ब्लैकमेल कर पैसे भी वसूल किए और विडियो तथा फोटो भी वायरल कर दिए.
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस में होने वाला बड़ा बदलाव
एक पीड़िता की सदमे से हो चुकी है मौत
इससे एक पीड़िता को सदमे में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक पीड़िता की मां यह सब सहन नहीं कर सकी और उसकी भी सदमे से मौत हो गई. आरोपी ने तीन चार गांवों की महिलाओं को अपना शिकार बना रखा है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया जुर्म प्रमाणित होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अब उसे रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायकों के मुंबई जाने पर रोक, पार्टी ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
रेप और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस आरोपी से इस बात खुलासा करने में जुटी हुई है कि उसने आगे किस किस को ये विडियो और फोटो दिए हैं. इसके साथ ही उसकी गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी कर रहे हैं.