जुबिली स्पेशल डेस्क
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सेक्स करने के अलग-अलग तरीके खोजते हैं लेकिन यही प्रयोग कभी-कभी उनके लिए आफत बनकर टूटता है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसमें सेक्स के दौरान प्रयोग करने की वजह से सेक्स की भूख मिटाने के चक्कर में क्या-क्या नहीं करते है।
वहीं सोशल मीडिया के दौर में कुछ ऐसी चीज हो रही है जिसकी कल्पना आप सपने में भी नहीं कर सकते हैं। दरअसल कई लोग ऐसे है जो सोशल मीडिया पर चल रहे गलत मैसेज के चक्कर में आ जाते हैं और आर्थिक नुकसान कर बैठते हैं।
उदाहरण के लिए लोग अक्सर सोशल मीडिया पर चैट करते हैं और फिर धीरे-धीरे दोस्ती हो जाती है और फिर वीडियो कॉल का दौर चलता है। इतना ही नहीं वीडियो कॉल करो कहते हैं और फिर उसका इंतजार करते हैं और फिर इतने ज्यादा उतावले हो जाते हैं।
इस चक्कर में सबकुछ भूल जाते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं। ऐप डाउनलोड करो और मजा लो। जैसे ही कोई ऐप डाउनलोड करता है उसकी गाढ़ी कमाई बैंक खाते से गायब हो जाती है।
आज हम आपको एक ऐसी घटना शेयर करने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया से जुड़ी हुई और इसमें 55 की उम्र में अय्याशी के चक्कर में एक बुर्जग शख्स ऐसा फंसा कि वासना के चंगुल में फंसे बुजुर्ग और उसे पांच लाख का नुकसान हो गया। हालांकि ये घटना काफी पुरानी है लेकिन आज भी सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर इस घटना को याद किया जाता है।
ये घटना बिहार की है जब 55 साल के एक शख्स के पास एंड्राइड मोबाइल फोन था। इसके बाद बुजुर्ग उस पर अपनी उंगलियां फिराने लगे और गूगल में जाकर बस इतना टाइप कर दिया कि ‘ऑनलाइन कॉलगर्ल नंबर इन पटना’ सर्च किया। इसके बाद झट से पूरी लिस्ट खुलकर सामने आ गई और फिर बुजर्ग ने देर किये बगैर उस नंबर पर कॉल लगायी और फिर बातचीत करनी शुरू कर दी।
बुजुर्ग को मैडम से मिलवाने की बात तय हो गई लेकिन अभी तक बुजुर्ग ये पता नहीं था कि अगले पल उसको कितना बड़ा नुकसान होने वाला है।
उसके बाद कॉलगर्ल को ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाले रैकेट ने बुजुर्ग को फ्रेजर रोड के एक होटल में बुलाया। इसके बाद बुजुर्ग उसका इतेजार करने लगे और बार-बार पूछते कब आयेगी। उधर से जवाब मिलता मैडम अभी कपड़े उतार रही हैं। आप चिंता मत कीजिए।कॉलगर्ल उपलब्ध कराने वाले शख्स ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि मैडम दूसरे कमरे में हैं। आपके लिए आई हैं। तैयार हो रही हैं।
बस आपको थोड़ी देर और इंतजार करना होगा। आप बिल्कुल रिलैक्स रहिये। बहुत जल्द मैडम आपके पास होंगी। उसके बाद कॉलगर्ल मुहैया कराने वाले शख्स ने पीड़ित से एटीएम की तस्वीर मोबाइल पर मंगाई।
इस दौरान एक ऐप भी डाउनलोड कर लिया लेकिन इसी दौरान कॉलगर्ल तो नहीं आई लेकिन उनके खाते से पांच लाख रुपये निकल गए। बुर्जुग के होश उड़ गए। इसके बाद शर्म के मारे वो पुलिस के पास गए और पुलिस ने जब सवाल जवाब किया तो तब अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया।