जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक महिला लेखपाल का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए घूस लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो में लेखपाल रीता गुप्ता आवेदक से कह रही हैं कि “इस काम के लिए फिक्स रेट हैं” और यह भी कि “इसके कम में कोई काम नहीं करता”। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी और लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
यह पूरा मामला शाहगंज तहसील का है, जहां आवेदक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था, लेकिन संबंधित अधिकारी बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं थे। घूस लेने के बाद लेखपाल आवेदक से यह कहती हैं कि जितना वह कोऑपरेट करती हैं, उतना कोई नहीं करता। वीडियो में लेखपाल रेनू गुप्ता एक आवेदक से पांच सौ रुपये लेते हुए नजर आईं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लेखपाल अपने फिक्स रेट की बात करते हुए पांच सौ रुपये की नोट को स्वीकार करती हैं। आवेदक कहता है कि वह गरीब है और जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है, लेकिन लेखपाल बिना हिचकिचाए पैसे ले लेती हैं और कहती हैं कि उसे दूसरों का गिड़गिड़ाना अच्छा नहीं लगता।
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के दांव से बढ़ी नीतीश की मुश्किलें, बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव?
इस वीडियो के वायरल होते ही शाहगंज तहसील के एसडीएम राजेश चौरसिया ने मामले की जांच के आदेश दिए और आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद जागरूक आवेदक को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सराहा है, जिन्होंने इस मामले को उजागर किया।