Tuesday - 29 October 2024 - 12:14 PM

‘मैडम मेरी पत्नी नहाती नहीं है… प्लीज मुझे तलाक दिला दीजिए’

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक तलाक का मामला चर्चा में है। पति ने तलाक मांगा है और इसके लिए उसने जो वजह दी है वह हैरान करने वाली है।

यह मामला वूमेन प्रोटेक्शन सेल तक जा पहुंचा है। मुस्लिम दंपती को जोड़े रखने और उनकी शादी बचाने के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है लेकिन काउंसलिंग के दौरान उस समय सब हैरान रह गए जब पति ने तलाक दिलाने की गुहार लगाते हुए पत्नी के न नहाने को सबसे प्रमुख वजह के तौर पर सामने रख दिया।

पति ने काउंसलर से कहा-‘मैडम मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मैं इसके साथ नहीं रह सकता। प्लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।’

यह मामला अलीगढ़ के चंडौस इलाके का है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्वार्सी की लड़की से हुआ था।

शादी के बाद शुरु के दिनों में सब ठीक चला लेकिन कुछ महीनों बाद दंपती में मनमुटाव और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे की आदतों और रहन-सहन को लेकर भी कमेंट करने लगे।

यह भी पढ़ें : बिहार : ‘हर घर नल का जल’ में डिप्टी सीएम की बहू, साले और रिश्तेदारों को मिले ठेके

यह भी पढ़ें : पहले अमरिंदर और अब उनके करीबियों को किनारे लगाने की तैयारी

यह भी पढ़ें : भारत में सबसे अधिक बच्चे पैदा करते हैं मुसलमान : रिपोर्ट

इस बीच नौ माह पहले ही दोनों का एक बेटा भी हुआ लेकिन दोनों के बीच झगड़ों का सिलसिला नहीं थमा। घर की तू-तू, मैं-मैं जब हद से अधिक बढ़ गई तो मामला पुलिस और वूमेन प्रोटेक्शन सेल की दहलीज तक जा पहुंचा।

काउंसलर ने जब पति और पत्नी दोनों को समझाने की कोशिश की तो पति ने पत्नी के न नहाने की बात करते हुए उससे तलाक दिलाने की गुहार लगाने लगा।

पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी से इसलिए परेशान है कि वो रोज नहाती नहीं है। उसे उसके शरीर से बदबू आती है। वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। उधर, पत्नी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसे बेबुनियाद बातों के आधार पर परेशान किया जा रहा है।

पटना में आया था ऐसा ही मामला

दो साल पहले पटना के मसौढ़ी क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला आया था जो महिला आयोग तक पहुंचा था। उस मामले में पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : तो क्या Taliban ने कुर्सी के लिए अपने Supreme Leader को सुला दी मौत की नींद

यह भी पढ़ें : कनाडा : बहुमत से चूके जस्टिन ट्रूडो पर सत्ता में बने रहेंगे

यह भी पढ़ें :  अखिलेश के ट्वीट पर योगी का तंज, बोले-सपा और बुद्धि नदी…

घरेलू हिंसा की इस शिकायत पर महिला आयोग ने जब पति को नोटिस भेजकर तलब किया तब पति ने महिला आयोग के सामने कहा कि उसकी पत्नी रोज नहाती नहीं है। इस बात को लेकर ही दोनों के बीच झगड़े होते हैं।

पति के इस आरोप पर पत्नी का कहना था कि वह मायके में भी ऐसी ही थी। महिला आयोग ने पत्नी को अपनी इस आदत में सुधार के लिए एक महीने का समय दिया था और पति को हिदायत दी थी कि वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट ना करे। उसे प्यार से समझाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com