Friday - 8 November 2024 - 1:28 PM

M फैक्टर चलेगा तभी Y फैक्टर बढ़ेगा !

मोहम्मद कामरान 
राजनीति है तो तिकड़म होगी, तिकड़म करनी है तो तीन तेरह का गुणा भाग भी करना होगा और बात हिंदुस्तान की चुनावी सरगर्मियों की होगी तो तेरह नंबर का फैक्टर ही चुनाव पर भारी होगा, अंग्रेज़ी वर्णमाला के 13 वें पायदान पर आता है M और हिंदुस्तान की राजनीति  में पहले पायदान पर काम करता है ये M फैक्टर।
चुनाव में अगर चर्चा होती है तो इसी M की, न विकास की, न गुजरात मॉडल की, न राफेल की, न नोटबन्दी की , न 15 लाख की, न रोज़गार की,  मगर 13 अंक का ऐसा जादू है जो चुनाव आते ही सियासतदानों  के सर चढ़ कर बोलता है।  वैसे तो 13 नंबर का अर्थ है कर्म, लेकिन पांच साल के किये गए कर्मों को छुपाने के काम भी आता है ये M फैक्टर, एक बार चुनाव की सुगबुगाहट हुई नही की सब कुछ M फैक्टर पर ही निर्भर करता है, M फैक्टर अंग्रेजी वर्णमाला का एक वर्ण ही नहीं हिंदुस्तान की चुनावी सियासत में पूरी वर्णमाला है।
प्रधान मंत्री की दावेदारी करने वाले बड़े बड़े सियासी अखाड़ों के कद्दावर नेताओं के नाम भी इसी तेरहवीं पायदान के वर्ण से शुरू होते हैं। मोदी से लेकर मनमोहन, ममता से लेकर मायावती और मुलायम सिंह यादव तक सब के नाम M से शुरू होते हैं।
ये पहला मौका होगा जब इस M फैक्टर पर Y फैक्टर भारी पड़ रहा है, एंग्री यंग मैन की भूमिका में अपने बयानों और अपनी तेज़ तर्रार कार्यशैली से युवाओं के बीच योगी जी की लोकप्रियता का ग्राफ तेज़ी से बढ़ा और पूरे प्रदेश में योगी जी को हिंदुत्व का असली चेहरा माना जाने लगा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता संभाली तो शायद इसका मुख्य कारण भी यही M फैक्टर था और आज देश की अधिकांश जनता की निगाहें अगर उन्हें मोदी के समतुल्य देख पाती हैं तो इसका कारण भी कहीं ना कहीं यहीं M फैक्टर है
मोदी अगर विकास की बात करते है, गुजरात मॉडल की बात करते है, तो योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व की बात करते है, मंदिर निर्माण की बात करते है, गौ रक्षा की बात करते है, गोरखनाथ मठ के महंत और उग्र हिंदू संगठन हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक फायर ब्रांड योगी आदित्यनाथ जिस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उसी दिन से हिंदुस्तान ही नही सम्पूर्ण विश्व मे हिंदुत्व के एक ब्रांड आइकॉन के रूप में उनकी प्रसिद्धि हो गयी थी  जिसके चलते आज प्रदेश का युवा, Y (युवा) फैक्टर जिसकी चुनाव में अहम भूमिका होती है  Y (योगी )  को दिल मे बसा चुका है और इस बार के लोकसभा चुनाव में योगी जी, मोदी से कही आगे निकल गए है।
देश की सेना को मोदी की सेना बता कर युवाओं में एक नया जोश भर दिया है, और पूरे चुनावी माहौल को हिंदुत्व से भर दिया है,  विकास की बाते पुरानी हो गयी, गुजरात मॉडल का अब कोई मतलब नही है, कानून व्यवस्था की कोई बात नही करता, चूल्हा उज्ज्वला से जले या उपला से, रोटी मिले या न मिले, बेटियां बढ़े या बचे इसकी कोई फिक्र नही अब तो सबकी आंखों में योगीजी बसे है और दिल मे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है, योगीजी है तो मंदिर निर्माण भी संभव है, बस एक मौका और दो, पांच साल और दो, योगी जी होंगे तो देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का स्वप्न भी पूरा होगा ।
इसके लिए M फैक्टर बहुत कारगर और सिद्ध यंत्र है, इसी M फैक्टर के मंत्र  से हिन्दू समाज को एकजुटता का पैगाम देना है, ये बताना आसान हो जाता है कि धर्म पर खतरा है, M एकजुट है, चुनाव में दूसरी पार्टी का वोट बैंक बता कर हिंदुओं को एकत्रित करने की राजनीति को कारगर बनाना है।  जिस तरह मोदी ने कब्रिस्तान-शमशान का मंत्र देकर पांच साल पहले जनता को समझाया  था वही काम आज योगी बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
योगी अपने हर भाषण में हिंदुत्व को जगा रहे है और M फैक्टर को ज़रूर याद कर रहे हैं। M फैक्टर को लेकर एक बात आम जनमानस में फैलाई जाती रही कि उनका एकमुश्त वोटबैंक है ।  यूपी में उनकी आबादी 17 फीसदी है और वे जिधर चले जाएंगे वो जीत जाएगा।  लेकिन हकीकत ज़रा अलग है
मुसलमान भी दूसरे जातिगत समूह की तरह ही होते है, ठाकुर हो या ब्राह्मण, दलित हो या पिछड़ा वर्ग, हर वर्ग का व्यक्ति, हर क्षेत्र का व्यक्ति अपने अपने हिसाब से वोट करता है, किसी भी एक राजनीतिक दल को कोई भी जाति या समूह एकमुश्त वोट नही करता, 2014 के चुनाव के सर्वे में ये बात सामने आई कि 10 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट किया था, ऐसे में M फैक्टर की बात करके सिर्फ और सिर्फ जनता का ध्यान मुद्दों से हटा कर हिंदुत्व पर केंद्रित करना है जिसमें एंग्री यंग मैन की भूमिका में योगी आदित्यनाथ जिस तरह से कामयाब हो रहे है।
लगता है कि इस बार प्रधानमंत्री के पद की दावेदारी में 13 अंकों वाले M नही (मोदी, मनमोहन, ममता, मायावती, मुलायम) बल्कि अंग्रेज़ी वर्णमाला के 25वे पायदान के Y की भूमिका महत्वपूर्ण होगी,  वैसे भी 13 अंकों को अशुभ मानने वालों के लिए 25 अंक कूटनीति और जिज्ञासा के स्पर्श के साथ साथ ज्ञान को दर्शाने वाला है और अशुभ को शुभ में बदलना तभी संभव है जब योगी है।  इसलिए योगी है तो संभव है और M फैक्टर चलेगा तभी Y फैक्टर बढ़ेगा।
(लेखक पत्रकार हैं , यह उनकी निजी राय है )
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com