Wednesday - 30 October 2024 - 3:41 AM

लुधियाना ब्लास्ट : RDX से किया गया था धमाका?

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते गुुरुवार को पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे।

वहीं इस मामले की जांच कर एनएसजी बम दस्ते और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि उच्च विस्फोटक वाला बम था।

और संभवत: उस शख्स द्वारा इकट्ठा  किया जा रहा था जिसकी मृत्यु उस समय हुई थी जब बम गलती से शौचालय के अंदर चला गया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा है कि मृतक को जिस हिसाब से चोट लगी है है, वह पता चलता है कि विस्फोटक को तत्काल गढ़ा जा रहा था। उसके शरीर में एल्यूमीनियम और प्लास्टिक के छर्रे पाए गए, जिससे विस्फोट में अधिक से अधिक घायल होने की मंशा की पुष्टि हुई है।

जांचकर्ताओं को अंदेशा है कि बम को शौचालय में इकट्ठा किया जा रहा था और संभवत: इसे किसी अन्य स्थान पर अधिक संख्या में लगाने का इरादा था।

हालांकि विस्फोट के प्रभाव के कारण शौचालय में पानी का पाइप फटने पर निशान बह गए थे। सूत्रों ने कहा कि फोरेंसिक नमूने आईईडी की सटीक संरचना की पुष्टि करेंगे। एक अधिकारी ने आरडीएक्स की मौजूदगी से इनकार नहीं करते हुए कहा, “यह एक उच्च विस्फोटक प्रतीत होता है।”

मृतक पीडि़त और संदिग्ध हमलावर के अलावा कुछ अन्य लोग परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। विस्फोट में उनकी संभावित भूमिका का पता लगाया जा रहा है।

जांचकर्ताओं ने विस्फोट स्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें संयोग से उसका सिम कार्ड और डेटा कार्ड बरकरार है।

यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’

यह भी पढ़ें : भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, मुसलमान होना ही गुनाह है

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

जान गंवाने वाला व्यक्ति निकला पूर्व पुलिसकर्मी

धमाके में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनका नाम गगनदीप सिंह था। गगनदीप पूर्व पुलिसकर्मी था। उसे ड्रग लिंक के मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

घटना से परिचित लोगों ने कहा कि गगनदीप को इसी साल सितंबर महीने में रिहा किया गया था।

यह भी पढ़ें : मोदी-योगी को लेकर ओवैसी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के ‘कमजोर सरकार’ के बयान पर CM चन्नी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यूपी में भी नाइट कर्फ्यू

लुधियाना की जिला अदालत परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट के बाद पंजाब सरकार ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया।

कोर्ट परिसर के दूसरे तल पर हुए विस्फोट में परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और वहां पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों के कांच टूट गए थे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को संदेह था कि विस्फोट में मारे गए व्यक्ति का इससे कोई लेना-देना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com