जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। भले ही यहां पर कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन डे मैच नहीं हो सका हो लेकिन अब यहाँ पर भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल 18 मार्च को टी-20 मैच खेला जायेगा।
बीसीसीआई ने 2021-22 का घरेलू शेड्यूल सोमवार को किया जारी। भारत अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगा, जहां दोनों टीमें आपस में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।
हालांकि जुबिली पोस्ट ने पहले ही बताया था बहुत जल्द लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है। इसके साथ यहां पर आने वाले समय में आईपीएल के मैच भी कराये जाने की योजना है।
इसमें टी-20 सीरीज के मैच मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में होने हैं, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेंगलोर और मोहाली में खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 फरवरी से होगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है।
यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
हालांकि पहले कहा जा रहा था भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन नवम्बर में माह में लखनऊ में अटल इकाना स्टेडियम में होगा लेकिन बीसीसीआई ने सोमवार को इसपर फैसला बदल दिया है और भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर के बीच फर्स्ट टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क को दे दिया है जबकि भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 18 मार्च को अटल इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा।
इससे पहले वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यहां टी-20 मुकाबला खेला था। ऐसे में देखा जाये तो एक बार फिर अंतरराट्रीय क्रिकेटरों से यूपी की राजधानी गुलजार होती नजर आयेगी।
हालांकि यहां पर भारत और दक्षिएा अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इसी साल मार्च में वन डे, टी-20 मैच इसी साल मार्च में खेला जा चुके हैं जबकि अफगान टीम ने इकाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2019 में क्रिकेट सीरीज खेली थी और टी-20 सीरीज में जीत भी दर्ज की थी।
Confirm – This is the Team India's Home season fixture in 2021/22 season. pic.twitter.com/AashhjnsRZ
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 20, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ
- 17 नवंबर: पहला टी20 मैच (जयपुर)
- 19 नवंबर: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (रांची)
- 21 नवंबर: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (कोलकाता)
- 25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
- तीन से सात दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)
वेस्टइंडीज के खिलाफ
- छह फरवरी: पहला एकदिवसीय (अहमदाबाद)
- नौ फरवरी: दूसरा एकदिवसीय (जयपुर)
- 12 फरवरी: तीसरा एकदिवसीय (कोलकाता)
- 15 फरवरी: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (कटक)
- 18 फरवरी: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (विजाग)
- 21 फरवरी: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (त्रिवेंद्रम)
श्रीलंका के खिलाफ
- 25 फरवरी से एक मार्च: पहला टेस्ट (बेंगलुरु)
- पांच से नौ मार्च : दूसरा टेस्ट (मोहाली)
- 13 मार्च: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (मोहाली)
- 15 मार्च: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (धर्मशाला)
18 मार्च: तीसरा टी20 मैच (लखनऊ)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
- नौ जून: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (चेन्नई)
- 12 जून: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (बेंगलुरु)
- 14 जून: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (नागपुर)
- 17 जून : चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय (राजकोट)
- 19 जून: पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय (दिल्ली)