जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ के एसपी सिंह व विकास पांडेय, कानपुर के एपी सिंह व रामजी तिवारी और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी टाटा आईपीएल के 17वें संस्करण में इकाना स्टेडियम में होने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेजबानी वाले सभी सात मैचों में एक बार फिर स्कोरिंग का दायित्व निभायेंगे।
इकाना स्टेडियम में शनिवार को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स की मेजबानी के पहले मैच के लिए बीसीसीआई पैनल के इन पांचों अंतरराष्ट्रीय स्कोररों की शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में मैच रेफरी के साथ औपचारिक मीटिंग हुई।
इकाना स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल के सभी सात मैचों में इन्हीं पांच स्कोररों में दो ऑफिसियल स्कोरर, एक डीएल मैनेजर और शेष दो मीडिया स्कोरर की भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई के डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट में वर्षों से स्कोरिंग कर रहे बीसीसीआई पैनल के अंतरराष्ट्रीय स्कोरर एसपी सिंह (लखनऊ), एपी सिंह (कानपुर), अखिलेश त्रिपाठी (इलाहाबाद), रामजी तिवारी (कानपुर) व विकास पांडेय (लखनऊ) ने पिछले वर्ष आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेजबानी वाले सभी सात मैचों के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट के लखनऊ वाले मैचों और यूपी टी-20 के सभी मैचों में स्कोरिंग का सफल दायित्व निभाया था।