- सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल
- अदा एसडब्लूएस स्टार्स और एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 पुरुष वर्ग के फाइनल में
लखनऊ. प्लेयर ऑफ द मैच कंचन मंगलानी (23) व नम्रता चंदानी (नाबाद 17) की उम्दा पारी से लखनऊ की अवधी वारियर्स ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल में महिला वर्ग की ट्रॉफी गोरखपुर की शाउटिंग ईगल्स टीम को एकतरफा 9 विकेट से मात देकर जीत ली।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेली जा रही लीग में पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जीत से अदा एसडब्लूएस स्टार्स और एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 ने फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। पुरुष वर्ग का फाइनल देर रात खेला जाएगा।
आज महिला वर्ग की विजेता टीम को पुरस्कृत करने के साथ के पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) ने सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी, प्रदेश् वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पंजाबी, समाज सेवी सतेंद्र भवनानी, भीमेश अठवानी, कपिल सावलानी, नरेश बत्रा, रवि सावलानी, पुलकित राजपाल, राज अथवानी, इंदर नारंग, राहुल अथवानी, नितिन सचदेवा सहित पूरे टूर्नामेंट की संचालन समिति ने प्रायोजकगण अजय देम्बला, संतराम चाँदवानी, वासुदेव चावला, अजय अठवानी, मुरलीधर आहूजा, कैलाश अथवानी, राकेश लधानी, रवि वाधवा, सुनील जोतवानी का आभार जताया जिनके सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन संभ्व हो सका।
महिला वर्ग के मुकाबले में शाउटिंग ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 5 विकेट पर 43 रन बनाए। जवाब में अवधी वारियर्स ने 6.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच प्रवेश (31) व दीपेश (24) की उम्दा पारी के बाद करन (2 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से अदा एसडब्लूएस स्टार्स ने शीतल इंफ्रा पिच बर्नर को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले में एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में अदा एसडब्लूएस स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन का स्कोर बनाया। जवाब में शीतल इंफ्रा पिच बर्नर की टीम निर्धारित ओवरमें 4 विकेट पर 71 रन ही बना सकी। दूसरा सेमीफाइनल एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 और पहले सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली शीतल इंफ्रा पिच बर्नर के बीच खेला गया जिसमें एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 ने 14 रन की जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।इससे पूर्व खेले गए एलिमिनेटर मैच में एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 ने ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स को 51 रन से हराया
जूनियर में एससीआई आलमबाग जूनियर्स को सुपर ओवर में मिली जीत
जूनियर वर्ग में एससीआई आलमबाग जूनियर्स ने सुपर ओवर तक चले मैच में एससीआई इंदिरानगर जूनियर्स के खिलाफ जीत हासिल की। इंदिरानगर जूनियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन बनाए।