Friday - 25 October 2024 - 9:55 PM

राजसिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी में चमका लखनऊ का अंश मिश्रा, पढ़े-पूरी रिपोर्ट

लखनऊ। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश क्रिकेट नेशनल फलक पर चमकता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का डंका बज रहा है।

स्कूली क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है। हालांकि यूपीसीए में इस वक्त घमासान मचा हुआ लेकिन इसके बावजूद यूपी क्रिकेट सही ट्रैक पर चल रहा है। कल ही उत्तर प्रदेश की रणजी टीम ने मुंबई को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है।

यूपी क्रिकेट के इस प्रदर्शन से राजधानी में खुशी की लहर है। घरेलू क्रिकेट में यूपी का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है। अगर बात जूनियर क्रिकेट की जाये तो यहां भी यूपी की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की अंडर-14 की टीम ने विदर्भ को पराजित किया है।

कहते हैं टैलेंट किसी भी हालात और उम्र की मोहताज नहीं होती और ऐसा एक टैलेंट इन दिनों लखनऊ क्रिकेट में छाया हुआ है। अंश मिश्रा ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम ने विदर्भ को आठ विकेट से शिकस्त दी है। इस मुकाबले में लखनऊ के उभरते हुए बल्लेबाज अंश मिश्रा ने शतक जड़ा है। अंश मिश्रा ने 103 रन की शानदार पारी खेली है। इस मुकाबले में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने दो विकेट पर 199 रन बनाये। इस मैच में लखनऊ के अंश मिश्रा ने शतक जड़ा है। उनके इस प्रदर्शन पर उनके साथी खिलाडिय़ों में जश्न का माहौल है।

उनमें  कुमार सूरी (बिहार से अंडर-23 खेले हैं), अंश चौधरी (यू-19 यूपी खेले हैं) प्रिशा गुप्ता ( अंडर-15 यूपी खेली है) फहद अहमद (under-23 यूपी) में अपना दम-खम दिखा रहे हैं।

तुषार ने बताया कि अंश मिश्रा काफी प्रतिभावान क्रिकेटर है और  यूपीसीए द्वारा अंडर-14 क्रिकेट टीम में चुना जाने हमारी अकादमी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ डेब्यू मैच में 100 रन बनाए। बता दें कि तुषार सिन्हा या मुहम्मद सुफियान दोनों बीसीसीआई लेवल 1 क्वालिफाइड कोच हैं।
 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com