लखनऊ। मलेशिया सिंगापुर में पांच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन होने जा रहा है यह मैच मलेशिया में 11, 13, 16, 17 एवं 18 जून को सिंगापुर में खेले जाएंगे।
जिसमें लखनऊ शहर के एकमात्र डिसएबल खिलाड़ी अब्दुल नफीस सिद्दीकी का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ। जिनका प्रशिक्षण सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में रहकर हुआ है।
यह जानकारी दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद ने दी। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए अब्दुल नफीस सिद्दीकी को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में एक बैट्समैन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।
डीसीसीबीआई के कोषा अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी काफी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने पहले भी इंडिया और नेपाल इंटरनेशनल सीरीज को जीत कर नाम रोशन किया था। इस अवसर पर नफीस जी ने सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के अपनें प्रशिक्षकों एवं मैनेजमेण्ट के प्रति अपनी कृतज्ञयता व्यक्त की।
बधाई देने वालों में डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ. फरहत हुसैन (जेनिथ हॉस्पिटल), मोहित बजाज (एडवेकेट), ग़ज़ल खान (डीसीसीबीआई) डॉ. राहुल गिरजेश वर्मा, अली सारिक के साथ-साथ सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की फाउण्डर डायेरेक्टर श्रीमती कुमकुम राय चैधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वीनें आपके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।