जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आस्था वर्मा बहुत खुश है क्योंकि वो नेशनल चैम्पियनशिप के लिए पटना रवाना हो रही है। दरअसल आस्था वर्मा ने हाल में लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोना जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
इसके बाद उनका चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। एसबीपी इंटर कॉलेज आदिल नगर कुर्सी रोड लखनऊ की कक्षा आठ की छात्रा आस्था वर्मा का अब पूरा फोकस 11 जनवरी से बिहार की राजधानी पटना में नेशनल चैंपियनशिप पर है।
नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पहले आज एस बी पी इंटर कॉलेज आदिल नगर कुर्सी रोड लखनऊ की छात्र एवं छात्राओं ने आस्था वर्मा का जोरदार ढंग से स्वागत किया एवं नेशनल चैंपियनशिप जीतने के लिए उसको शुभकामनाएं सभी अध्यापक, अध्यापिका एवं छात्र छात्राओं ने दी।