Friday - 28 March 2025 - 5:16 PM

लखनऊ ने जीती प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता

रोमांचक फाइनल में आजमगढ़ मंडल को 40-36 से दी शिकस्त

लखनऊ । लखनऊ मंडल ने बेहतरीन अटैक व उम्दा डिफेंस की बदौलत प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में आजमगढ़ मंडल को 40-36 से हराकर जीत लिया।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल मे आयोजित

प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ को आजमगढ़ की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में खिताबी दर्ज करने वाले लखनऊ ने मध्यांतर तक 19-16 की बढ़त हासिल की थी। लखनऊ मंडल की जीत में डेविड ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। उनका साथ देते हुए अंकित ने 10 गोल किए। कृष को 9 व प्रवेश को आठ गोल करने में सफलता मिली। दूसरी ओर आजमगढ़ मंडल से सोनू चौहान ने 7, मनीष ने 6 व दिव्यांश ने 4 गोल किए।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री ओपी श्रीवास्तव (माननीय विधायक, लखनऊ पूर्वी विधानसभा) ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया।

समारोह में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय, लखनऊ टीम के कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच), जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव, लक्ष्मण अवार्डी हैंडबॉल खिलाड़ी मोहित यादव व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में आजमगढ़ मंडल ने मेरठ मंडल को 26-24 से और लखनऊ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 30-23 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com