लखनऊ । लखनऊ की टीम ने आजमगढ़ में गत 12 से 14 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय पेंचक-सिलाट चैंपियनशिप में 11 स्वर्ण पदक जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
जीडी ग्लोबल स्कूल आज़मगढ़ में आयोजित इस चैंपियनशिप में लखनऊ की टीम ने कुल 20 पदक जीते जिसतमें 4 रजत व 5 कांस्य पदक भी शामिल रहे। इस चैंपियनशिप में आज़मगढ़ की टीम के 15 स्वर्ण पदक के साथ पहले और, मऊ जनपद की टीम 12 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
पदक विजेता खिलाड़ियों को पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह और लखनऊ पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बधाई दी।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2021/03/thumbnail-7-1.jpg)
कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी आगामी 24 से 26 मार्च तक होने वाली सीनियर व मास्टर्स राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप और 27 से 31 मार्च तक होने वाली प्री-टीन, सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लखनऊ के पदक विजेता
स्वर्णः इशिता वर्मा (अंडर-14), इशिका गुप्ता (अंडर-17), प्रशांत सिंह (अंडर-17), यश सिंह (अंडर-14), प्राची वर्मा (अंडर-19), पलक मिश्रा (अंडर-19), आकाश सोनकर (अंडर-19), जय भारत दुबे (अंडर-19), ध्रुव पाल (अंडर-19), शुभम बलोनी (अंडर-19), विवेक सिंह (अंडर -19),
रजत: शगुन पाण्डेय ( अंडर-14), हर्ष सिंह राणा ( अंडर-17), विजय पटेल (अंडर-17), आशीष सिंह (अंडर-19)
कांस्य: अनन्या श्रीवास्तव (प्री टीन), रितिक सोनकर (अंडर-17), ज्ञानेश कुमार (अंडर-17), कोमल सिंह (अंडर-19), रोहित कुमार गुप्ता (अंडर-19)