जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना काल में खेलों की दुनिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों की दुनिया फिर से बहाल हो गई है लेकिन घरेलू स्तर पर अब तक कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
कोरोना काल की वजह से लखनऊ के लोकल खिलाड़ियों को घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ा है। स्टेडियम में खिलाड़ियों का टोटा है। ऐसे में कृतिक स्पोर्ट्स के तत्वावधान में एक अनोखी पहल की जा रही है।
दरअसल फ्रेंडशिप डे के अवसर पर एक वर्चुअल रन का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन रविवार एक अगस्त को किया जा रहा है।
वर्चुअल रेस आखिर है क्या
अब सवाल यह है कि वर्चुअल रेस आखिर है क्या, और इसमें कैसे हिस्सा लिया जा सकता है? दरअसल, यह एक ऐसी दौड़ है, जिसमें आप ऑनलाइन एंट्री लेने के बाद एक निश्चित समय में एक दूरी तय करते हैं।
दौड़ते समय आप या तो किसी ऐप से जुड़े होते हैं या फिर दौडऩे के बाद उस वर्चुअल रेस की वेबसाइट पर जाकर अपने द्वारा तय की गई दूरी का प्रमाण दर्ज करते हैं। वर्चुअल रेस इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं । इसे आप अपने घर में, सड़क पर और या पार्क में कहीं भी दौड़ सकते हैं।
आयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्चुअल रन के तहत कोई भी व्यक्ति कही से रन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस रन के तहत आपको ऑन लाइन डेटा देना होगा। वर्चुअल रेस में हिस्सा लेने वाले तमाम रनर्स को एक ई संटीफिकेट साथ एक टी- शर्ट भी मुफ्त मिलेगी। आयोजक मनीष श्रीवास्तव ने साथ में यह भी बताया है कि प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर ‘जुबिली पोस्ट’ होगा।
उन्होंने बताया है कि प्रतिभागी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के किसी भी कानून को तोडऩे के लिए उनकी कोई जिम्मेदार नहीं होगी। इसके साथ ही रन के दौरान किसी भी चोट के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति कोमेडिकली फिट होना जरूरी होगा।
जो भी इस रन में भाग लेना चाहता है वो यहां पर REGISTRATION करा सकता है जो कि पूरी तरह से फ्री होगा।
FREE REGISTRATION : https://www.townscript.com/e/friendship-day-virtual-run-001310