जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ भले ही क्रिकेट का नया गढ़ बन गया हो लेकिन हाल में भारत और न्यूजीलैंड मैच में खराब पिच की वजह से इकाना स्टेडियम को कड़ी आलोचना को झेलना पड़ रहा है।
ऐसे में भविष्य यहां पर मैच आयोजित किया जायेगा या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। हालांकि आईपीएल की मेजबानी को लेकर लखनऊ दावेदारी में बना हुआ है लेकिन अब महिला आईपीएल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल लखनऊ में महिला आईपीएल के मुकाबले आयोजित नहीं किये जायेगा।
इसकी पुष्ठि अब होती हुई नजर आ रही है। बीते सोमवार को बीसीसीआई ने वूमेन्स प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइज़ी को भेजे गए एक मेल में यह पुष्टि की गई टूर्नामेंट के लिए मुंबई के दो स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम मौजूद होंगे।
टीमों को ज़्यादा ट्रेवलिंग न करनी पड़ी, इसलिए मुंबई के दो स्टेडियम चुने गए हैं। ऐसे में अब ये तय हो गया है लखनऊ इस बार महिला आईपीएल की मेजबानी नहीं करेंगा।
हालांकि पुरुष आईपीएल के मैचों की मेजबानी को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई। वहीं इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच की तैयारी में स्टेडियम लगा हुआ। खराब पिच की वजह से आलोचना झेल रहा इकाना स्टेडियम इस बार अच्छी पिच बनाने का दावा भी जरूर कर रहा है।
इसको लेकर उसने पिच क्यूरेटर को बदल दिया है। आने वाले दिन इकाना स्टेडियम के लिए काफी अहम है क्योंकि आईपीएल और विश्व कप की मेजबानी की दौड़ में ये मैदान शामिल है लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के मैच में पिच ने जो खेल दिखाया उससे आने वाले दिनों में इकाना की मुश्किलें बढ़ सकती है।
अब सबकी नजरे बीसीसीआई पर है वो इकाना स्टेडियम को लेकर क्या फैसला लेता है। हालांकि पिच को लेकर मची रार के बीच इकाना प्रबंधन ने सख्त कदम कल उठा ही लिया था और पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटाने का फैसला किया। इतना ही नहीं आनन-फानन में नये पिच क्यूरेटर की नियुक्ति भी कर दी गई है। पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटा दिया गया था और उनकी जगह अब ग्वालियर के संजीव अग्रवाल इकाना के नये पिच क्यूरेटर नियुक्त किये गए है। अब देखना होगा कि पुरुष आईपीएल की मेजबानी मिलती है या नहीं।