Tuesday - 19 November 2024 - 11:26 AM

मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के मुकाबले की मेजबानी करेगा लखनऊ

  • केसीसी फाइटनाइट” का आयोजन चौक स्टेडियम में 1 दिसंबर को

लखनऊ । नवाबों का शहर लखनऊ आने वाले समय में दुनिया के सबसे रोमांचक खेल में शुमार मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के मुकाबले की मेजबानी करेगा।

मार्शल आर्ट के प्रति समर्पण और जुनून से प्रेरित एक संस्था कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) के द्वारा “केसीसी फाइटनाइट” का आयोजन आगामी 1 दिसंबर 2024 को चौक स्टेडियम, लखनऊ में होगा, जहां एक्शन से भरपूर मिक्स्ड मार्शल आर्ट का रोमांचक प्रदर्शन होगा।

इस रोमांचक फाइटनाइट में भारतीय एमएमए के चमकते सितारे हिस्सा लेंगे। लखनऊ में पहली बार रोमांचक एमएमए के मुकाबलों की मेजबानी कर रही कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) द्वारा आयोजित इस फाइटनाइट में प्रोफेशनल और एमेच्योर फाइटर्स अपनी-अपनी श्रेणियों में एक-दूसरे के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए लड़ेंगे।

इसमें रुद्र राणा, सिद्धांत सिंह धामी, रायात रिज़वी, हुसैफा अमीन जैसे बड़े फैन फॉलोइंग वाले प्रसिद्ध फाइटर्स अपनी निपुणता और तकनीक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है।

केसीसी फाइटनाइट मार्शल आर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे कराटे, किकबॉक्सिंग, जिउ-जित्सु, ताइक्वांडो आदि के फाइटर्स के लिए एक मंच होगा साथ ही यह एमेच्योर फाइटर्स के लिए प्रोफेशनल बनने का प्लेटफॉर्म भी होगा। इस दौरान विशेषज्ञों की निगरानी में फाइट्स कराई जाएंगी। एमएमए फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इस फाइट को विश्व प्रसिद्ध टापोलॉजी रैंकिंग सिस्टम में रैंकिंग का मौका मिलेगा।

केसीसी के संस्थापक और आयोजक डॉ. आदर्श कुमार (प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉ. रोहित नंदा (प्रसिद्ध नेत्र सर्जन) बताते है कि मार्शल आर्ट्स के प्रति साझा जुनून के चलते कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।

यह प्राकृतिक तकनीकों से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का माध्यम है। केसीसी फाइटनाइट के टिकट अब पेटीएम इनसाइडर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और यह इवेंट लखनऊ के उत्साही दर्शकों के लिए ऊर्जा और मनोरंजन से भरपूर होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com