लखनऊ। कुरुक्षेत्र हरियाणा में आगामी 23 फरवरी से आयोजित नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई है।
दो दिवसीय चयन एवं तीन दिवसीय शिविर के बाद लखनऊ विश्वविधालय एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन प्रोफेसर रूपेश कुमार एवं चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पांडे और उबेद कमाल की मौजूदगी में की गई लखनऊ विश्वविद्यालय का पहला मुकाबला 23 फरवरी को पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के साथ होगा ।
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम 21 फरवरी को रवाना होगी चयनित टीम के खिलाड़ी लखनऊ विश्वविद्यालय के एथलेटिक एसोसिएशन विभाग के अजय आर्य एवं रूपेश कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
प्रोफेसर रूपेश कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के बाद तीन दिवसीय शिविर का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया शिविर के बाद 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ विश्वविद्यालय टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।
चयनित टीम- पवन सिंह, अमन चौधरी, अली जाफिर मोहसिन, लव तिवारी, कबीर अहमद ,नमन तिवारी, आदित्य सिंह, ऋतुराज सिंह ,प्रदीप कुमार ,अभिषेक चौरसिया ,अमन गुप्ता, प्रशांत कुमार यादव , अपूर्व विनायक तिवारी ,तुषार वर्मा ,कुशाग्र त्रिपाठी, रंजीत गौतम
स्टैंडबाई सुरक्षित खिलाड़ी : कुश तिवारी ,ओम प्रकाश मिश्रा, अभिषेक कुमार, कुशाग्र प्रताप सिंह, विशाल रावत