जुबिली न्यूज़ डेस्क
अभी उत्तराखंड के सीएम द्वारा महिलाओं को लेकर फटी जींस पहनने वाला बयान की निंदा का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ लखनऊ विश्विद्यालय की तरफ से इसी तरह का एक अजीबोगरीब फरमान सुना दिया। दरअसल विश्विद्यालय की तरफ से जो फरमान सुनाया गया है उसमें कहा गया है कि शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर जुर्माना लगेगा।
इस फरमान की बाकायदा नोटिस जारी करके चसपा की गई है। जारी की गई नोटिस में लिखा हुआ है कि ‘कोई भी लड़की अपने ब्लॉक के आसपास शॉर्ट्स या घुटनों से ऊपर की ड्रेस पहनकर नहीं घूमेगी। साथ ही स्पैगेटी या वल्गर ड्रेस पहनकर बाहर आने की अनुमति नहीं है।
नोटिस में ये भी कहा गया कि शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी रहेगी । और अगर कोई भी लड़की इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई गई तो उसे जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देने होंगे।’
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के सीएम वाले बयान पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने जमकर निशाना साधा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।’
तो वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने लिखा कि सीएम जैसे कद के व्यक्ति को किसी के पहनावे पर अशिष्ट टिप्पणी बिल्कुल शोभा नहीं देती। इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने उत्तराखंड के सीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नव्या ने लिखा कि, ‘हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए।’
ये भी पढ़े : टीएमसी सांसद ने किसे बताया बेशर्म-बेहूदा आदमी
ये भी पढ़े : तो इस योजना में एमपी नें हासिल किया प्रथम स्थान
गौरतलब है कि मगलवार को सीएम रावत बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा बच्चों में बढ़ती नशे की लत, रोकथाम और पुनर्वास विषय पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की चकाचौंध के पीछे आज यहां का नौजवान के साथ युवतियां भी भाग रही हैं। जो देखा वही करने लगते हैं। टीवी में बढ़िया जीन्स का एडवर्टाइजमेंट देखकर तो दूसरे दिन वही जीन्स आ जाती है।
उन्होंने कहा कि पहली पसंद होती है फटी हुई जींस और जिसने फटी हुई जीन्स पहनी वो बड़े बाप का बेटा बन जाता। फटी हुई जींस पहनना स्टेटस सिंबल हो गया है।