न्यूज़ डेस्क
लखनऊ यूनिवर्सिटी बीकॉम स्नातक स्टूडेंट के लिए कुछ बदलव करने जा रहा है जिसको इस सत्र से लेकर अगले सत्र तक शुरु करने की योजना बना रहा है। विश्वविद्यालय में बीकॉम के स्टूडेंट अब इंटरनेशनल बिज़नेस पालिसी जानने से लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करने के तरीके सीख पाएंगे। इसके अलावा भारतीय विदेशी व्यापार और जीएसटी के बारे में पढ़ेंगे। कॉमर्स विभाग ने तीसरे चौथे पांचवे और छठे सेमेस्टर में कुल 11 नए पेपर को कोर्स में शामिल किया गया है।
एलयू के डीन कॉमर्स प्रो. एस के शुक्ला ने बताया कि तीसरे और चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट बदला हुआ सिलेबस नए सत्र से पढेंगे। जबकि पांचवे और छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट को इसके लिए थोडा इंतजार करना पड़ेगा। उनके लिए ये बदला हुआ सिलेबस अगले सत्र से लागू होगा।
इसके अलावा प्रो ने बताया कि समय की मांग को देखते हुए बीकॉम के सेमस्टर कोर्स में कुछ नए बदलाव किये गये है तीसरे सेमेस्टर में दो और चौथे सेमेस्टर में चार नए पेपर स्टूडेंट इसी सत्र से पढेंगे। तीसरे सेम में बिज़नेस फाइनेंस और इंट्रोडक्शन और इंटरनेशनल बिज़नेस क्या है। उसके नियम अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस में भिन्नता आदि की जानकारी दी जाएगी। वहीं चौथे सेम में भारत का विदेशी व्यापार आयात निर्यात प्रकिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
अभी तक गुड एंड सर्विस टैक्स की पढ़ाई एमकॉम में होती थी लेकिन अब बीकॉम के छठे सेमेस्टर में भी इसे पढ़ाया जायेगा वहीं श्रम कल्याण कानून के लेसन में मजदूरों की सुरक्षा और शिक्षा सहित कई जानकारियां भी दी जाएंगी।
सेमेस्टरवाइस ये टॅापिक हुए हैं शामिल
तीसरा सेम
बिज़नेस फाइनेंस, इंट्रोडक्शन ऑफ़ इंटरनेशनल बिज़नेस
चौथे सेम
फॉरेन ट्रेड ऑफ़ इंडिया, एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट प्रॅासीडर्स ऐंड डॉक्यूमेंटेशन, मैनेजिंग ह्यूमन रिसोर्सज, इनफार्मेशन सिस्टम एंड इ-कॉमर्स।
पांचवा सेम
इंटरनेशनल फ्रेमवर्क फॉर बिज़नेस , बिज़नेस ऑपरेशन
छठा सेम
जीएसटी, लेबर वेलफेयर लॉ, फंडामेंटल्स ऑफ़ आंत्रप्रेन्योरशिप ऐंड प्रोजेक्ट प्लानिंग।