जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यंग कपल चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है, वहां पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ अश्लीलता फैलाने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो लखनऊ के हजरतगंज का है. जहां लड़के-लड़की ने चलती स्कूटी पर ऐसी हरकत कर डाली कि उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. दरअसल, एक लड़का और लड़की चलती स्कूटी पर ही रोमांटिक अंदाज में पेश आने लगे.
लड़की किस करती नजर आ रही है
लखनऊ की सड़कों पर ये दोनों खुलेआम फिल्मी अंदाज में निकल पड़े. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है. यातायात नियमों के अनुसार तो लड़की को हेलमेट पहनकर स्कूटी पर लड़के के बगल वाली सीट पर बैठना चाहिए, लेकिन लड़की युवक की गोद में बैठकर उसे बाहों में भरकर गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही है.
चलती स्कूटी पर बीच सड़क पर एक लड़का और लड़की के प्यार का इजहार करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/lHAvRKclkd
— Asheesh Kumar Mishra (@Asheesh17604450) January 18, 2023
रोड पर चलते लोगों ने बनाया वीडियो
इस दौरान जिसने भी दोनों को देखा, वो हैरान रह गया. कुछ लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों का कहना है कि इस बेशर्मी भरे अंदाज में सड़क पर ऐसी हरकत करते हुए चलना कपल के लिए तो खतरनाक है, साथ ही ये ट्रैफिक रूल्स का खुलेआम उल्लंघन भी है. कपल को रोड पर ऐसी हरकत करते देखकर बच्चों पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-जब अखिलेश यादव ने की थी वरुण गांधी की मदद…
पुलिस कर रही जांच
बता दे कि वीडियो लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है. लड़का और लड़की जाते हुए देखे गए हैं. इस पूरे मामले पर 2 टीमें लगाई गई हैं और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. लखनऊ सेंट्रल जोन की डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ अश्लीलता फैलाने पर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर को लेकर तहसीलदार के बयान पर भड़के संत, की ये मांग