जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सिकंदर रजा रन-(57, गेंद-41,चौके-4,छक्के-3) और मैथ्यू शॉर्ट (34, गेंद-22,चौके-5,छक्के-1) और आखिरी ओवर में शाहरुख खान के नामा दस गेंदों पर 23 रन की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर दो अहम अंक हासिल कर लिए।
इसके साथ ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली हार है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन का मामूली स्कोर बनाया जवाब में 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर 161 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया। पंजाब की पंाच मैचों में ये तीसरी जीत है। इससे पहले
आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल की शानदार 74 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का मामूली स्कोर बनाया है। पंजाब की टीम की शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा सैम करन संभाल रहे हैं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं केएल राहुल ने इस मुकाबले में अपनी लय हासिल कर ली।
उन्होंने काइल मेयर्स के साथ टीम को तेज शुरुआत दी और पहले 6 ओवरों में बनाए 49 रन जोडक़र पंजाब के गेंदबाज पर अतिरिक्त दबाव बनाने की पूरी कोशिश। इसके बाद लखनऊ की टीम को 53 के स्कोर पर पहला झटका मेयर्स के रूप में लगा जो 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलने के बाद हरप्रीत बरार का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा ने भी एक बार फिर निराश किया।
हुड्डा इस मैच में भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लखनऊ की टीम को दूसरा झटका 62 के स्कोर पर लगने के बाद केएल राहुल को क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण समय में 35 गेंदों में 48 रनों की अहम साझेदारी की।
पांड्या इस मैच में 17 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 110 के स्कोर पर क्रुणाल पांडेय़ा के रूप में तीसरा झटका बड़ा लगा लेकिन 111 के स्कोर पर निकोलस पूरन के रूप में चौथा झटका लगा तो मैदान में सन्नाटा पसरा गया।
पिछले मैच के स्टार रहे पूरन यहां पर खाता भी नहीं खोल पाये। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 20 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी की।
लखनऊ की टीम को 142 के स्कोर पर 5वां झटका स्टोइनिस के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल ने इस मैच में 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है, जिसके दम पर लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब के लिए गेंदबाजी में सैम करन ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ बनाम पंजाब का मुकाबला शुरू हो गया है। आईपीएल के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
लखनऊ के खिलाड़ी होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग के लिए उतरेंगे। पंजाब के लिए इस मुकाबले में सैम कर्रन कप्तानी कर रहे हैं. शिखर धवन चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
टॉस : करन ने कहा टेल्स और सिक्का गिरा पंजाब के पक्ष में। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। करन ने कहा कि दो भारतीय बल्लेबाज़ों को टीम में मौक़ा मिला है और रज़ा की वापसी हुई है। करन ने कहा कि शिखर को पिछले मुक़ाबले में चोट लग गई थी, हमें उम्मीद है कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं होगी।
लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि वह पहले बल्लेबाज़ी मिलने पर भी संतुष्ट हैं और इस मुक़ाबले का लुत्फ़ उठाएंगे। राहुल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी टीम के प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं। खिलाड़ी भी चुनौतियों का भरपूर सामना कर रहे हैं और देश भर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश ख़ान युद्धवीर सिंह, मार्क वुड रवि बिश्नोई
सब्स्टिट्युट : अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, प्रेरक मानकड़, डेनियल सैम्स
पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रज़ा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
सब्स्टिट्युट : प्रभसिमरन सिंह, नेथन एलिस,ऋषि धवन, मोहित राठी