सैय्यद मोहम्मद अब्बास
पिछले सत्र में लखनऊ की इकाना की पिच सवालों के घेरे में रही हो लेकिन इस बार पिच पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है और बल्लेबाजों के द्वारा जमकर रनों की बारिश देखने को मिल रही है। दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
इसका नतीजा ये हुआ कि मुकाबला बेहद रोमांचक रहा है और मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शनिवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत का स्वाद चख लिया है।
वहीं आईपीएल का क्रेज लखनऊ में इस बार ज्यादा देखने को मिल रहा है। यूपीसीए और इकाना प्रबंधन इस बार के आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उसकी कोशिशें रंग लाती हुई दिखी जब मैदान पर 30 हजार ज्यादा दर्शक मैच देखने में पहुंचे। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट 178 पर रोक दिया।
धवन और जॉनी बेयरस्टो चमके
शिखर धवन (70) और जॉनी बेयरस्टो (42) ने पहले विकेट के लिए 102 रन बनाकर लखनऊ के गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बनाया। हालांकि इन दोनों को छोडक़र अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। मोहसीन खान ने दो और मयंक ने तीन विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों की कमर तोड़ के रख दी।
एलएसजी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो आगे चलकर सही साबित हुआ। क्विटंन डिकॉक (54) की टिकाऊ शुरुआत के बाद कप्तान निकोलस पूरन (42) और कृणाल पांड्या (43 नाबाद) की तूफानी पारी के आगे पंजाब के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये और लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 199 रन बनाकर अच्छा खासा दबाव बना डाला।
इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल (15) ने डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते हुये 35 रन 3.5 ओवर में जोड़ कर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि राहुल अर्शदीप की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
पंजाब को दूसरी सफलता देवदत्त पडिक्कल (9) के रूप में हाथ लगी। लखनऊ की टीम को तीसरा झअका मार्कस स्टॉयनिस (19) के रुप में नौवें ओवर में लगा लेकिन इसके बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने रन गति को हमेशा तेज रखा। पंजाब की तरफ सैम करन 28 रन पर तीन सफलता हासिजल की जबकि अर्शदीप सिंह ने दो और चाहर और रबाडा ने एक एक विकेट लिए।
मैच में ये है लखनऊ-पंजाब की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/नवीन उल हक (इम्पैक्ट प्लेयर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.