जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।पंजाब ने अभी तक खेले अपने दो में एक मैच जीता है, तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने खेला एक मुकाबला जीतकर दो अंक बटोरे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल चोटिल हैं और इसी वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल है
लखनऊ Vs पंजाब हेड-टु-हेड
कुल मैच: 3
लखनऊ जीता: 2
पंजाब जीता: 1
मैच में ये है लखनऊ-पंजाब की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.
लखनऊ: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉक 3. देवदत्त पडिक्कल 4. आयुष बडोनी 5. दीपक हूडा 6. निकोलस पूरन 7. मारकस स्टोनिस 8. क्रुणाल पांड्या 9. रवि बिश्नोई 10. मोहसिन खान 11. नवीन-उल-हक/यश ठाकुर/शिवम मावी
पंजाब: 1. शिखर धवन (कप्तान) 2. जॉनी बैर्यस्टो 3. प्रभसिमरन सिंह 4. लियाम लिविंगस्टोन 5. सैम कुरेन 6. जितेश शर्मा 7. शशांक सिंह 8. हरप्रीत सिंह 9. हर्षल पटेल 10. कैगिसो रबाडा 11. राहुल चाहर/अर्शदीप सिंह