- दर्शकों से मिलने पहुंचे टीम के खिलाड़ी करन शर्मा, मनन वोहरा और अर्पित गुलेरिया
खिलाड़ियों को अपने बीच पाकर झूम उठे दर्शक - सेल्फी व आटोग्राफ लेने की लगी होड़,
- कई रोचक सवाल पूछकर हुए उत्साहित
लखनऊ. आरपीएसजी ग्रुप के स्पेंसर्स स्टोर में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। टीम के तीन खिलाड़ी करन शर्मा, मनन वोहरा व अर्पित गुलेरिया ग्राहकों व दर्शकों के बीच पहुंचे और जमकर आनंद उठाया।
यही नहीं, इस दौरान ग्राहकों व क्रिकेट प्रेमी दर्शकों के बीच क्विज कंपटीशन का भी आयोजन कराया गया, जिसके विजेताओं को खिलाड़ियों ने अपने हाथ से उपहार बांटे।
किसी को एलएसजी खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाला बैट मिला तो किसी को टीम की जर्सी व बाल। खिलाड़ियों को अपने बीच पाकर लोग झूम उठे और एलएसजी-एलएसजी के नारे लगाते रहे। यही नहीं, इस दौरान कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों से रोचक सवाल भी पूछे और उत्साहित होते रहे।स्पेंसर माल में खिलाड़ियों का ग्राहकों से मिलन व अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन एक सप्ताह पूर्व होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से स्थगित हो गया था।
शहरवासियों को जब रविवार शाम इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तमाम ग्राहक शाम चार बजे से ही खिलाड़ियों के इंतजार में स्पेंसर स्टोर पहुंच गए थे।
शाम पौने छह बजे जैसे ही टीम के खिलाड़ी करन शर्मा, मनन वोहरा व अर्पित गुलेरिया फन माल पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने हो उठे। खिलाड़ियों ने ग्राहकों के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई और उनकी रुचि जानी। ग्राहकों ने स्पेंसर माल में मिलने वाले उत्पादों को सबसे बेहतर बताया और कहा कि वह हर बार यहीं से शापिंग करते हैं। इसके बाद स्टोर की पहली मंजिल पर खिलाड़ियों का लोगों से मिलन कराया गया।
इस दौरान क्विज कंपटीशन भी कराया गया, जिसमें लोगों से विभिन्न मैचों व टीम के खिलाड़ियों की परफार्मेंस से संबंधित प्रश्न पूछे गए। टीम में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाला खिलाड़ी कौन है, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है? आदि प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले दर्शकों को उपहार दिए गए।
यही नहीं, लोगों ने भी खिलाड़ियों से उनके खानपान, पहनावे के बारे में पूछा। करन शर्मा ने बताया कि उन्हें लखनऊ के टुंडे कबाब व बिरयानी काफी पसंद है। अर्पित ने बताया कि वह स्पेंसर्स से ज्यादातर कपड़े खरीदते हैं। वहीं मनन ने बताया कि उन्हें जब भी ग्रोसरी उत्पाद खरीदने होते हैं तो स्पेंसर्स स्टोर ही जाते हैं। सभी खिलाड़ियों ने टीम की हौसला अफजाई के लिए लखनऊ की जनता का आभार जताया और अगले मैच में भी इसी तरह से अपना प्यार, समर्थन और सहयोग देने की अपील की।
‘मुंबई के खिलाफ हमें मिलेगा होम ग्राउंड का लाभ’
मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान करन शर्मा ने कहा कि मुंबई इंडियन के खिलाफ होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को होम ग्राउंड का लाभ जरूर मिलेगा। मुंबई इंडियन की टीम अभी तक जिस पिच पर खेली है, वहां की परिस्थितियां अलग हैं। यहां उनके लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। हम अपनी पिच पर खेल चुके हैं और हम इसका फायदा जरूर उठाएंगे। केएल राहुल व क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में फर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि केएल भाई के जाने के बाद क्रुणाल भी उनके पैटर्न पर भी टीम को आगे बढ़ा रहे हैं।
‘सूर्य कुमार को जल्द आउट करने की होगी कोशिश’
मनन वोहरा ने कहा कि आईपीएल में टीम कांबिनेशन काफी अहम होता है। विदेशी खिलाड़ी भी टीम में काफी अहम रोल अदा कर रहे हैं। ऐसे में टीम में चयन काफी मुश्किल होता है, जब आप बड़े खिलाड़ियों के सामने होते हैं। मेरी कोशिश यही है कि जब भी मौका मिले मैं अपना सबसे अच्छा परफार्मेंस दे सकूं। हम सबका उद्देश्य टीम को जिताना है। इकाना की विकेट के सवाल पर मनन ने कहा कि हमारी तैयारी शुरू हो गई है। यहां की विकेट चैलेंजिंग है और हमारी कोशिश होगी कि सूर्य कुमार यादव को जल्द से जल्द आउट किया जा सके।