Tuesday - 3 December 2024 - 11:08 AM

लखनऊ: शादी में फ्री का खाना खाने घुसे छात्र, टोकने पर मचाया बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क 

शादियों को मौसम चल रहा है. ऐसे में अक्सर ये देखने को मिलता है कि लोग फ्री का खाना खाने के लिए शादी समारोह में घुस जाते है, लेकिन ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है. जहां कैसरबाग क्षेत्र से एक बारात आई हुई थी. जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल से कुछ लड़के खाना खाने पहुंच गए, जिसे लेकर कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. छात्रों ने शादी में आए मेहमानों से मारपीट की, इस दौरान फायरिंग और बमबाजी होने की भी बात सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक रामाधीन मैरिज हॉल में सोमवार को शादी समारोह चल रहा था. रात करीब 11 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल से कुछ लड़के खाना खाने के लिए शादी समारोह में घुस गए. जहां कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया. जिसके बाद शादी वाले परिवार के साथ उनकी कहासुनी हो गई. वाद-विवाद के बाद छात्र वापस हॉस्टल में चले गए. जिसके बाद वो हॉस्टल से दूसरे छात्रों को बुलाकर शादी समारोह में लौट आए.

कुछ ही देर में शादी समारोह में हॉस्टल से 100 से ज्यादा छात्र पहुंच गए, जिन्होंने शादी समारोह में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया और खाने के काउंटर पलट दिए और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. यहीं नहीं उन्होंने मौके पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. मेहमानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई. उपद्रवियों ने राहगीरों को भी नहीं छोड़ा. जो भी उनके सामने आया उसी के साथ मारपीट की और बारातियों पर पथराव किया.

बताया जा रहा है कि समारोह में करीब एक घंटे तक उत्पात चलता रहा है. इस दौरान कई महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई. दूल्हे के पिता ने छात्रों पर बमबाजी और फायरिंग का भी आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर मध्य जोन की पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रव कर रहे छात्रों को खदेड़ा. पुलिस ने कुछ आरोपी छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

हंगामे के दौरान कई लोगों को चोट लगने की बात सामने आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए दूसरे थानों से भी पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com