लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्य नौटियाल एवं सचिव एस एम अरशद की मौजूदगी में लखनऊ सुपर जाइंट्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट द्वारा इकाना स्टेडियम में सम्मानित किया गया।
दोनों ही महान हस्तियों को दूशाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर लखनऊ मीडिया जगत के सभी दिग्गज महानुभाव मौजूद थे ज्ञात हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम है।
जहां पर लखनऊ अपने सात मैच इकाना स्टेडियम पर खेलेगी जिसकी जिम्मेदारी लखनऊ सुपरजाइंट्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट के कंधों पर है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अभी तक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम द्वारा किए गए शानदार कार्य को देखते हुए उनका भी सम्मान किया गया इकाना स्टेडियम के मीडिया सेंटर में आयोजित सम्मान के दौरान लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गुलशन द्विवेदी एवं चेयरमैन शरद दीप को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर टाइम्स आफ इंडिया के पूर्व जर्नलिस्ट संतोष सूरी, असीम मुखर्जी के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, अहसन रिजवी, विमल पांडे, नदीम अहमद , रबाब हैदर , आलोक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अनवारूल हक,राघवेंद्र प्रताप सिंह,रघवीर प्रसाद शर्मा ,अनिल सैनी मिहिर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे