जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खेलों का नया हब बनता हुआ नजर आ रहा है। साल 2024 खत्म होने में कुछ घंटे रह गए और राजधानी लखनऊ भी नये साल के स्वागत के लिए तैयार है।
आने वाला साल लखनऊ में एक बार फिर इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन करता हुआ नजर आयेगे। उसमें सबसे प्रमुख होगा एक बार फिर आईपीएल मैचों की मेजबानी।
पिछले कई सालों से इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने वाला इकाना स्टेडियम एक बार फिर साल 2025 में आईपीएल के सात मुकाबलों की मेजबानी करता हुआ नजर आयेंगे। इसके अलावा बैडमिंटन से लेकर अन्य खेलों के बड़े आयोजन राजधानी लखनऊ में एक बार फिर होते हुए नजर आयेंगे।
वहीं 2024 में लखनऊ कई भव्य आयोजन का गवाह बना है। उनमें आईपीएल मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी के साथ-साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम दूधिया रौशनी में फुटबॉल का शानदार आयोजन किया गया।
वहीं बैडमिंटन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में शुमार मोदी बैडमिंटन का शानदार आयोजन हुआ। इसके अलावा टेनिस की नामी गिरामी प्रतियोगिता डेविस कप के मैचों का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया। वहीं गोल्फ से लेकर रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी का भी यहां आयोजन किया गया। कुल मिलाकर लखनऊ खेलों का नया हब बनता हुआ नजर आ रहा है।