जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सभी 9 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए संघ परिवार ने पूरी तरह कमर कस ली है. आरएसएस और बीजेपी नेताओं के बीच कल गुरुवार को लखनऊ में हुई समन्वय बैठक में मौजूदा हालात के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई.
हिंदू जातियों को एक करने पर मंथन
सूत्रों की माने तो संघ-बीजेपी की समन्वय बैठक में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व नाम पर हिंदू जातियों को एक करने पर मंथन हुआ. ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, यूपी की उपचुनाव में इन्हीं नारों के साथ सियासी जंग फतह करने और आगे की राजनीतिक दिशा तय करने का फैसला किया गया है.
संघ, योगी सरकार और बीजेपी मिलकर जमीनी स्तर पर लड़ेंगे. सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा. इसके अलावा संघ के कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर इस मिशन को धार देंगे और उपचुनाव वाली सीटों पर वोटर्स को लामबंद करेंगे.
ये भी पढ़ें-अमित शाह के आरोपों पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, जानें ऐसा क्या कहा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. इस उपचुनाव के बहाने बीजेपी अपनी ताकट दिखाना चाहती है, तो संघ की साख दांव पर लगी है. इसीलिए उपचुनाव के अंतिम दिनों में संघ ने भी संघर्ष वाली सीटों करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में पूरी ताकत झोकने की रणनीति बनाई है. संघ के हिंदुत्व के एजेंडे को इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगे बढ़ा रहे हैं.