Monday - 3 February 2025 - 11:40 PM

लखनऊ निवासी डा. कनिष्क पाण्डेय बने फिक्की स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । डा. कनिष्क पाण्डेय को फिक्की स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

खेल शोधकर्ता, नीतिगत सुधारक और खेल आधारित सामाजिक परिवर्तन के प्रबल समर्थक के रूप में उनकी यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश को खेल उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डा. कनिष्क आइएमटी लखनऊ में सेंटर फार स्पोर्ट्स रिसर्च के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने खेल के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।

उनका शोध और नीतिगत योगदान राष्ट्र निर्माण, युवाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक विकास और सामाजिक सद्भाव में खेल की भूमिका को प्रमुखता से उजागर करता है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल से जुड़े महत्वपूर्ण विमर्श को प्रभावित किया है, जिससे भारत के खेल परिदृश्य को नया आकार मिला है।

नई भूमिका में उनका प्रयास उत्तर प्रदेश के खेल उद्योग को नई दिशा देने का रहेगा।

नीतिगत सुधारों को प्रभावित करने, रणनीतिक साझेदारियां बनाने और जमीनी स्तर पर प्रभावी पहल शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को एक ऐसा आदर्श राज्य बनाना है जहां खेल केवल एक गतिविधि न होकर, विकास, रोजगार और सामाजिक उन्नति का माध्यम बने।

उनका मानना है कि खेल केवल एक खेल नहीं, एक आंदोलन है। यह समुदायों को एकजुट करता है, बदलाव की प्रेरणा देता है और अनगिनत अवसर प्रदान करता है। फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर के अध्यक्ष के रूप वह खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने, साझेदारियों को मजबूत करने और हर महत्वाकांक्षी एथलीट और खेल पेशेवर को आवश्यक संसाधन और समर्थन दिलाने का है।

सेंट फ्रांसिस कालेज लखनऊ से इंटर के बाद सेंट स्टीफन्स कालेज दिल्ली से बीए और कैम्पस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय एलएलबी पूरी करने के बाद रियल मैड्रिड ग्रेजुएट स्कूल, स्पेन से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए डा. कनिष्क पाण्डेय खेल शोधकर्ता, शिक्षाविद् और नीतिगत सुधारक हैं, जो खेलों को सामाजिक विकास और राष्ट्र निर्माण के साधन के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com