लखनऊ । अनारा देवी शहीद संस्थान के अध्यक्ष ओजकवि मुकेशानंद के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने उत्तर प्रदेश कराटे टीम को मेडल पहनाकर शुभकामनाओं के साथ तिरंगा दिखाकर टीम को ऑल इंडिया चैंपियनशिप खेलने के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष मुकेशानंद ने कहा लखनऊ और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कराटे टीम संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन करेगी। टीम के वापस आने पर भव्य स्वागत समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में किया जाएगा।
इस अवसर पर समाजसेवी कृष्णानंद राय एवं टीम कोच संतोष कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहे व उत्तर प्रदेश कराटे संघ के सचिव सिहान जसपाल सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं का आशीर्वाद दिया।राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ी, सीनियर मेल टीम काता अंकित चौरसिया 2 स्वर्ण पदक , वीरू रसाली स्वर्ण पदक, विवेक सिंह स्वर्ण पदक , आकाश सोनकर कूमिते स्वर्ण पदक , जय भारत कूमिते स्वर्ण पदक, अक्षत बाजपेई स्वर्ण पदक, सक्षम प्रभाकर स्वर्ण पदक, प्रतीक पांडे स्वर्ण पदक, रितिक सोनकर स्वर्ण पदक, प्रशांत स्वर्ण पदक जूनियर फीमेल टीम काता , स्नेहा मौर्य स्वर्ण पदक, भावनी शर्मा स्वर्ण पदक, पद्माक्षी वर्मा स्वर्ण पदक, सीनियर फीमेल टीम काता , अंजलि दुबे स्वर्ण पदक, ज्योति रसाली स्वर्ण पदक, खुशी यादव स्वर्ण पदक, जूनियर एकल काता अवध बिहारी स्वर्ण पदक , जूनियर एकल काता पीर मोहम्मद स्वर्ण पदक।