BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, जिसमें स्वच्छ शौचालय, आसान पहुंच और साफ सीटें शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ में आईपीएल मैच खेले जा रहे हैं लेकिन पिच के बर्ताव से सबकी नींदे उड़ा दी है। यूपीसीए इकाना को लेकर जो भी कदम उठा रहा है वो उसके लिए उल्टा साबित हो रहा है।
अच्छी पिच बनाने के लिए यूपीसीए ने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन परिणाम उसका जीरो निकला है। ऐसे में नाराज बीसीसीआई अब इकाना स्टेेडियम की पिच अपनी निगरानी में फिर से तैयार करने जा रही है।
जल्द ही इस पर बीसीसीआई कोई फैसला ले सकता है। दरअसल इस साल होने वाले विश्व कप को देखतेहुए बीसीसीआई ने फिर से लखनऊ की पिच तैयार करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला में विश्व कप के मैच का आयोजन किया जायेगा। हालांकि, इन स्थलों में से केवल सात ही भारत के लीग मैचों की मेजबानी करेंगे।
अहमदाबाद एकमात्र ऐसा स्थान हो सकता है जहां भारत दो मैच खेलता है, बशर्ते टीम फाइनल में पहुंच जाए। ऐसे में अटकले लगायी जा रही है कि भारत का मैच शायद ही लखनऊ में आयोजित किया जाये।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया ने बोर्ड से कहा कि वह धीमी पिचों को तरजीह देना चाहता है, क्योंकि वह घर में होने वाले इस मेगा इवेंट का तथाकथित अधिकतम लाभ लेना चाहता है। पिछले कुछ वर्षों से ऐसा चलन में भी है।
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आयोजित किया जा सकता है। बीसीसीआई आईपीएल के बाद विश्व कप का पूरा कार्यक्रम साझा करेंगा।
बता दे कि इकाना स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठ रहा है। जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ था उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे।
अब आईपीएल में हालात नहीं बदले हैं। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में पिच का बर्ताव बेहद खराब रहा है।