- बेस्ट फील्डर निखिल बेस्ट बॉलर अक्षांश बेस्ट बैट्समैन विंटू यादव के शानदार प्रदर्शन
सीएसडी क्रिकेट अकैडमी गोमती नगर लखनऊ के मैदान पर दिव्यांग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कृष्णा साईं यूपी 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में लखनऊ हीरोज ने गोरखपुर टाइगर्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया.
वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के अवसर पर आयोजित टूर्नामेंट में कल लखनऊ हीरोज के कप्तान नफीस सिद्दीकी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.
नफीस का यह फैसला टीम के फेवर में नहीं रहा गोरखपुर फाइटर ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया निर्धारित अवरों की समाप्ति पर चार विकेट खोकर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया.
इसमें रमेश पाल ने 31 गेंद खेलकर 44 रन विष्णु राजपूत 22 गेंद में शानदार 32 रन निखिल शुक्ला ने 31 तथा कप्तान जेपी सिंह के 21 रनों का योगदान रहा लखनऊ हीरोज की ओर से अक्षांश चौधरी और तनवीर अहमद ने एक-एक विकेट लिया.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही गोरखपुर टाइगर्स ने शुरू से ही लखनऊ पर दबाव बनाया और प्रारंभिक बल्लेबाजों को चलता किया लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए विंटू यादव ने साथ जबरदस्त चाको की मदद से मात्र 20 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर लखनऊ हीरोज को जीत की दहलीज पर लाकर रख दिया.
इसके अलावा तनवीर अहमद ने धैर्य पूर्वक खेलते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई और 31 गेम खेल कर 39 रन नॉट आउट बनाए इसके अलावा महताब अली ने 22 गेंद पर 31 रन खेलकर लखनऊ को जीत दिला दी.
गोरखपुर टाइगर्स की ओर से रमेश पाल ने दो जेपी सिंह और निखिल शुक्ला को एक-एक विकेट मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ हीरोज की जीत के नायक विंटू यादव को दिया गया.
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ओशिम खेतरपाल साईं बाबा फेम द्वारा किया गया टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अक्षांश चौधरी सर्वश्रेष्ठ क्षे क्षेत्ररक्षक निखिल शुक्ला और सक्सेस बल्लेबाज विंटू यादव को दिया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओशिम खेतरपाल ने टूर्नामेंट के शानदार आयोजन की सराहना करी एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी.
उन्होंने अगले 40 दिनों में कर टूर्नामेंट और आयोजन करने का आश्वासन दिया है इस अवसर पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के सीओओ फैसल अल्वी दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद चीफ सिलेक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सलेक्टर आसिफ जफर जावेद अनवर उपस्थित थे.
खिलाड़ियों के बीच विशेष रूप से पधारी दीदी कुमकुम राय चौधरी ने आकर मैदान पर खिलाड़ियों का मैच देखा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करी और विजेता टीम को रुपए 11000 तथा उपविजेता टीम को ₹5100 अपनी तरफ से प्रदान किये.