- आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। निखिल श्रीवास्तव (50), निशांत (25) व विवेक पांडेय (22)की शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार सिंह (तीन विकेट) व सुमित गुप्ता (तीन विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान हाईकोर्टको 30 रन से मात देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
इसके साथ ही लखनऊ हाईकोर्ट ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दूसरी ओर एससीएलएसए-उत्तराखंड ने रोमांचक मैच में एपीसीएल इलेवन को चार विकेट से हराया। एससीएलएसए-उत्तराखंड की भी यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है।
द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल छह लीग मैच खेले गए। आज खेले गए अन्य मैचों में एलडीए स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड ने एलयूसीए को छह रन से, एलडीए स्टेडियम पर असद रेड ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट लायर्स को नौ विकेट से, दिल्ली लीगल विलोज ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स को तीन विकेट से और एपेक्स इलेवन ने डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन को सात विकेट से पराजित किया।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर लखनऊ हाईकोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निखिल श्रीवास्तव (नाबाद 50 रन, 41 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय (22 रन, 16 गेंद, 5 चौके) और निशांत (नाबाद 25 रन, 24 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने भी उम्दा पारी खेली।
राजस्थान हाईकोर्ट से आमिर, राहुल व मोहसिन को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की टीम 13.3 ओवर में 84 रन ही बना सकी। टीम से भरत (23) और मोहसिन (18) ही टिक कर खेल सके।
टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। लखनऊ हाईकोर्ट से सुमित गुप्ता ने 3 ओवर में 18 रन और अभिषेक सिंह ने 3 ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। अब्दुल्लाह को दो विकेट मिले। लखनऊ हाईकोर्ट के अभिषेक कुमार सिंह मैन ऑफ द मैच बने।
टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में एससीएलएसए-उत्तराखंड ने मैन ऑफ द मैच दिग्गज पाठक (दो विकेट, 19 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से एपीसीएल इलेवन को चार विकेट से हराया।
डा. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर एपीसीएल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट पर 92 रन बनाए। टीम से अमन (25), राजीव (20) और हिमांशु (15) के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।
एससीएलएसए-उत्तराखंड से अभिषेक अवस्थी ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दिग्गज पाठक को दो विकेट मिले। जवाब में एससीएलएसए-उत्तराखंड ने ने 14.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज शक्ति ने सर्वाधिक 23 रन, अनुराग ने 18 और दिग्गज पाठक ने 19 रन का योगदान दिया।
अन्य मैचों के परिणाम
1. दिल्ली लीगल विलोज ने धारदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच करन (81) के अर्धशतक से सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर खेले गए मैच में इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स को तीन विकेट से मात दी।
संक्षिप्त स्कोर:- इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन (कुणाल यादव 53, श्रीश चंद्रा 32), गेंदबाजी : अमित खोखर को चार व नौनिहाल सिंह को तीन विकेट। दिल्ली लीगल विलोज : 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन (करन 81, सूरज भल्ला 22), गेंदबाजी : सैफ अहमद को चार विकेट।
2. बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड ने मैन ऑफ द मैच बीमन भद्र व राहुल किंकर (4-4 विकेट) की गेंदबाजी से एलडीए स्टेडियम अलीगंज पर एलयूसीए को 6 रन से हराया।
संक्षिप्त स्कोर:– बंगाल एडवोकेट यूनाईटेड: 18.4 ओवर में 78 रन पर आलआउट (बीमन भद्र 28), गेंदबाजी : रतुल व अभिषेक को तीन-तीन, मुक्की व ऋषभ मलिक को दो-दो विकेट। एलयूसीए : 10 ओवर में 72 रन पर आल आउट (सौरभ मेहरा 24), गेंदबाजी : बीमन भद्र व व राहुल किंकर को चार-चार विकेट।
3. एपेक्स इलेवन ने मैन ऑफ द मैच आदित्य (तीन विकेट, नाबाद 61 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से डा. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर चंडीगढ़ लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 7 विकेट से मात दी।
संक्षिप्त स्कोर:– चंडीगढ़ : 20 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन (केशव प्रताप सिंह नाबाद 44, एसपी सिंह सिद्धू 35, प्रेमजीत सिंह नाबाद 34), गेंदबाजी : आदित्य को तीन विकेट। एपेक्स इलेवन : 13.4 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन (आदित्य नाबाद 61, सौरभ आहूजा 32)।
4. असद रेड (एएसएडी) ने मैन ऑफ द मैच तनुज (6 विकेट) की गेंदबाजी से एलडीए स्टेडियम अलीगंज पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट लायर्स को नौ विकेट के बड़े अंतर से मात दी।
हिमाचल प्रदेश : 11.5 ओवर में 48 रन पर आल आउट (चंद्र मोहन 15), गेंदबाजी : तनुज को 6, हर्ष को तीन विकेट। असद रेड : 2.4 ओवर में एक विकेट पर 51 रन (मनीष माथुर नाबाद 13, आदित्य महाजन 14, निखिल नाबाद 21)।