न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ का मुख्य हजरतगंज चौराहा अब अटल चौराहे के नाम से जाना जाएगा। जी हां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस बात की घोषणा की है। बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर ने बताया कि इस चौराहे का नाम बहुत पहले से ही अटल चौक रखे जाने को लेकर प्रस्तावित था। इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के मौके पर इसका नाम अटल चौक रखा जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आने वाली पीढ़ी अटल बिहारी वाजपेयी के व्यवहार और कर्तव्यों के बारे में जान पाएगी। साथ ही उनको पूर्व पीएम के विचारों से प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा एक डिग्री कॉलेज का भी नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम किया गया है।
लोकभवन में लगेगी 25 फुट की प्रतिमा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर लोकभवन में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने 25 दिसंबर को लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण करने की भी घोषणा की है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि आज भी सभी की जुबां पर अटल बिहारी वाजपेयी का ही नाम है। सभी के मन में उनके लिए सम्मान है। उनकी नजर में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं था। वो सदैव कहते थे कि मैं मरने से नहीं डरता हूं, बदनामी से डरता हूं।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि अटल जी के विचार सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने राजनीति में पारदर्शिता लाने का काम किया है। उन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था। मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर उनको श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर 18 आवासीय स्कूल श्रमिकों के बच्चों के लिए खोले जाने की घोषणा भी की।