राज्य स्तरीय समन्वय बालक जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप
लखनऊ। मेजबान लखनऊ सहित वाराणसी व मेरठ मंडल की टीम ने राज्य स्तरीय समन्वय बालक जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए लीग मैचों में जीत से शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के समन्वय से लीग कम नॉकआउट आधार पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में 18 मंडल की टीमें भाग ले रही है। पहले दिन 10 लीग मुकाबले खेले गए।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) के साथ विशिष्ट अतिथिगण उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह व इरम इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी बीके बाजपेयी व आनंद कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ जिला हैंडबाल संघ के सचिव विनीत बिसारिया व आयोजन सचिव डा.सुमंत पाण्डेय व अन्य मौजूद थे।
पहले दिन खेले गए मैचों में लखनऊ मंडल ने मुरादाबाद को 13-9 गोल से हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पवन यादव व अक्षय अरोड़ा चुने गए। दूसरे मैच में वाराणसी ने रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर को 10-9 गोल से हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अभय सरोज व कार्तिक यादव चुने गए।
अन्य मैचों में बस्ती ने कानपुर को 18-3 से, मेरठ ने प्रयागराज को 15-1 गोल से, आजमगढ़ ने अलीगढ़ को 13-5 से, अयोध्या ने आगरा को 16-8 से, मेरठ ने देवीपाटन को 8-0 से, बस्ती ने मिर्जापुर को 22-12 से, मुरादाबाद ने अलीगढ़ को 14-6 से और सहारनपुर ने मिर्जापुर को 15-14 गोल से हराया।