लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला अंडर-20 पुरुष व महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 4 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों की उम्र 18 व 19 वर्ष (साल 2004 व 2005 में जन्म) होनी चाहिए। इसके साथ वो एथलीट भी भाग ले सकते है जिनकी उम्र 16 व 17 वर्ष (साल 2006 व 2007 में जन्म ) होगी।
उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना आधारकार्ड लाना होगा। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इच्छुक एथलीट आयोजन स्थल पर सुबह 7 बजे संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप से चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी 9 व 10 अप्रैल को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के एथलेटिक्स स्टेडियम में होने वाली 57वी यूपी स्टेट (अंडर-20) वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी। चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।