लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली लखनऊ जिला (अंडर-14 व अंडर-16) एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 17 व 18 जनवरी 2024 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय (अंडर-14 व अंडर-16) अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि प्रतियोगिता बालक व बालिका के अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग में होगी। अंडर-14 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की उम्र 19 फरवरी 2010 से 18 फरवरी 2012 के मध्य होनी चाहिए। दूसरी ओर अंडर-16 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की उम्र 19 फरवरी 2008 व 18 फरवरी 2010 के मध्य होनी चाहिए। सभी वर्गों की प्रतियोगिताएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह आठ बजे से शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि पहले यह चैंपियनशिप 2 व 3 जनवरी 2024 तक होनी थी जिसकी तिथि में कड़ाके की ठंड के चलते परिवर्तन किया गया है। बीआर वरुण के अनुसार राष्ट्रीय (अंडर-14 व अंडर-16) अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप आगामी 16 से 18 फरवरी 2024 तक गुजरात में होगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अधिक जानकारी के लिए बीआर वरूण (मोबाइल नः 9415027942) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोजन की तिथि को प्रतियोगिता स्थल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।