लखनऊ। प्रिसीजन चैस अकादमी में रविवार 5 जून को खेले गए तीसरे लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर पृथ्वी सिंह ने काले मोहरों से खेलते हुए रुई लोपेज ओपनिंग में शनि कुमार सोनी को परस्त किया।
सोनी ने पृथ्वी के राजा पर हमला करने के लिये अपने ऊट का बलिदान कर दिया परन्तु पृथ्वी ने अपने राजा का बचाव करते हुए जवाबी हमला बोल कर सोनी को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर सभी संभावित 6 अंको के साथ विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया।
जबकि 12 वीं वरीयता प्राप्त सी एम एस के सब जूनियर खिलाड़ी संयम श्रीवास्तव ने वरीय खिलाडियों को परास्त कर 5 अंकों के साथ उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया| अंडर 15 आयु वर्ग में लामर्ट के प्रणव रस्तोगी 4 अंकों के साथ विजेता रहे । जबकि अंडर 11 आयु वर्ग में 2.5 अंकों के साथ लामर्ट के लक्ष्य निगम ने बाजी मारी वही महिला वर्ग का ख़िताब मैत्रेयी के नाम रहा।