प्रिसिजन चेस अकादमी में खेली गयी 6वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ओपेन रैपिड चेस टूर्नामेंट में शनि कुमार सोनी 5.5 अंकों के साथ विजेता बने। पृथ्वी सिंह ने भी 5.5 अंक बनाये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के कारण पृथ्वी को द्वितीय स्थान से संतोष करना पडा।
जबकि 4.5 अंकों के साथ अनुभव सिंह एवं आदर्श राजभर क्रमशः तीसरे और चैथे स्थान पर रहे। बेस्ट फीमेल कैटेगरी के खिताब पर 3.5 अंकों के साथ सान्वी अग्रवाल ने कब्जा जमा लिया। अंडर 15 आयु वर्ग में प्रणव रस्तोगी 4 अंकों के साथ विजेता रहे। वहीं अंडर 11 आयु वर्ग में शुभ श्रीवास्तव 2.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे।