जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप लीग राउंड के पहले चक्र में समीर ने पवन बाथम को हराकर क्वालीफाइंग राउंड में हुई हार का बदला लिया ।
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के लीग राउंड में कुल आठ (8) खिलाडियों को प्रवेश दिया गया है । पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरों से ने क्वीन पान ओपनिंग खेलते हुए शिवम पाण्डेय (रेटिंग 1408) ने संयम श्रीवास्तव (रेटिंग 1217) को रूख वर्सेज डबल बिशप के अंत खेल पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर तनिष्क गुप्ता (रेटिंग 1688) ने अमन अग्रवाल (रेटिंग 1447) ने मध्य खेल में पैदल की बढ़त बनाते हुए रूख एंडिंग में 83 चालों बाज़ी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक प्राप्त किया।
तीसरे बोर्ड पर मेधांश सक्सेना (रेटिंग 1657) और पृथ्वी सिंह (रेटिंग 1824) के बीच सिसिलियन डिफेन्स में बहुत ही काटें के मध्य खेल को पृथ्वी ने रूख एंडिंग में परिवर्तित कर बाजी अपने नाम कर पूरा अंक प्राप्त किया।
चौथे बोर्ड पर समीर (रेटिंग 1410) ने पवन बाथम (रेटिंग 1972) को 49 चालों में पराजित कर अपने इरादे जाहिर कर दिये । पहले चक्र की समाप्ति पर शिवम पाण्डेय, तनिष्क गुप्ता, पृथ्वी सिंह और समीर 1-1 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है |