लखनऊ । आगामी 29वीं यूपी ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 के लिए चयनित लखनऊ जिला एथलेटिक्स टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार 46 सदस्यीय लखनऊ एथलेटिक्स टीम का चयन 17 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आधार पर किया गया।
उन्होंने बताया कि 29वीं यूपी ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 के अंतर्गत कौशाम्बी में 21 अप्रैल को थ्रो इवेंट की स्पर्धा होंगी। इसके अलावा अन्य सभी स्पर्धाएं 22 व 23 अप्रैल को लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम में होगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।
लखनऊ की चयनित टीम इस प्रकार हैं
पुरुष टीम:- आयुष्मान यादव, शिवम सिंह, आशीष सिंह, सार्थक पाल, अंकित, तेजस शुक्ला, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार यादव, सौरभ तिवारी, सभाजीत यादव, अनुपम, इस्लाम अली, रवि कुमार पाल, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव, तुषाल कुमार, गौरव पाल, फरमान, अभिषेक तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार, आर्यमान द्विवेदी, हर्ष सिंह।
महिला टीम : शैली श्रीवास्तव, साहिबा खान, शुभिक्षा मिश्रा, श्रद्धा सिंह, शिखा गुप्ता, दीपा यादव, यशस्वी त्रिवेदी, सुधा यादव, डिम्पल सिंह, निशा, प्रीति सिंह, प्रगति वर्मा, सुनीता सोनकर, शिल्पी पांडेय, शालिनी निषाद, रसिका कुशवाहा, शुभाना, आशना सिद्दीकी, अस्मिता सिंह, प्रशस्ति गुप्ता, गुड़िया, सेजल बनौधा, जोया। कोच कम टीम मैनेजर : प्रभा शंकर।