लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में नौ व दस अगस्त को लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अंडर-14, अंडर-16, अंडर-23 बालक व बालिका के साथ सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।
चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगी जिसके माध्यम से जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीट राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण ने बताया कि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के इच्छुक एथलीट एसोसिएशन की वेबसाइट पर सात अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके बाद आठ अगस्त को दोपहर तीन से शाम सात बजे तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पंजीकरण होगा। बीआर वरूण ने बताया कि चैंपियनशिप में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर सेनिटाईजेशन का भी पूरा इंतजाम होगा। ज्यादा जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क किया जा सकता है।