स्पेशल डेस्क
लखनऊ।जैद खान (तीन गोल) के उम्दा फुटवर्क और फारवर्ड लाइन की तेजी के साथ चुस्त डिफेंस के चलते लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज ने राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता में सैफई स्पोर्ट्स हास्टल को 7-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
खेल विभाग एवं यूपी हाकी के समन्वय से मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए फाइनल में पहले क्वाटर में काफी प्रयास के बाद दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। यह रोमांचक मैच तीन बार बराबरी पर पहुंचा। मैच के दूसरे क्वाटर में जैद खान ने 19वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम का खाता खोला तो जवाब में सैफई स्पोर्ट्स हास्टल से सुजीत कुमार ने 26वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।
हालांकि दो ही मिनट बाद लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज से सूरज पाल ने प्रतिद्वंद्वी के फाउल के चलते मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा लेकिन जवाब में सैफई स्पोर्ट्स हास्टल से 32वें मिनट में नागेन्द्र कुमार ने मैदानी गोल दागकर टीम को दोबारा 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज से 47वें मिनट में जैद खान के मैदानी गोल के जवाब में सैफई स्पोर्ट्स हास्टल से सिद्धांत सिंह ने 55वें मिनट में गोल दागकर टीम को 3-3 से फिर बराबरी दिला दी। इसके बाद लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज से राहुल राजभर ने 57वें व 60वें मिनट मे मैदानी गोल, राजन गुप्ता ने 59वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल और 60वें मिनट में जैद खान ने मैदानी गोल दागकर टीम को 7-3 से बढ़त दिला दी।
अंत में लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज ने इसी स्कोर के साथ खिताब जीत लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजय कुमार उप्रेती (राज्य सूचना आयुक्त, यूपी) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व ओलम्पियन सैयद अली, पूर्व ओलम्पियन सुजीत कुमार, पूर्व आरएसओ श्रीमती निशा मिश्रा, आईकोनिक ओलम्पिक गेम्स अकादमी से मेराज साजिद एवं रमीश और लखनऊ हाॅकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अंत में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।