इकाना समर क्रिकेट कैंप का आयोजन 15 मई से 24 जून तक
स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पिछले साल टी20 इंटरनेशनल के सफल आयोजन से लखनऊ को इंटरनेशनल क्रिकेट मानचित्र से जोड़ने वाले अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में उभरते हुए क्रिकेटरों के हुनर को निखारने के लिए इस सत्र में इकाना समर क्रिकेट कैंप आयोजित किया जा रहा हैं। इस कैंप की अनूठी बात यह होगी कि छह सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप में विभिन्न इंटरनेशनल व रणजी क्रिकेटर मेंटर की भूमिका अदा करते हुए प्रशिक्षुओं को क्रिकेट के टिप्स देंगे।
छह सप्ताह के कैंपः प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग विधा की ट्रेनिंग
इस बारे में इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार स्थित इस स्टेडियम में छह सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप में आठ से 16 साल तक के खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस कैंप की शुरूआत 15 मई से होगी जबकि समापन 24 जून को होगा।
इसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर वसीम जाफर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, विजय यादव, विक्रम राठौड़ टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि छह सप्ताह के कोचिंग कार्यक्रम में पहला सप्ताह पेस वीक होगा जिसमें तेज गेंदबाजी के गुर बताए जाएंगे। दूसरे सप्ताह स्पिन वीक में फिरकी गेंदबाजी की टिप्स दी जाएगी।
तीसरे सप्ताह बैटिंग वीक में बल्लेबाजी की टिप्स दी जाएगी। इसके बाद चौथे सप्ताह में ओवरआल फिटनेस ओर स्पोर्ट्स न्यूट्रीशियन वीक में खिलाड़ियों को फिटनेस की टिप्स के साथ सही पोषण के लिए खुराक का चार्ट बनाया जाएगा। वहीं पांचवें सप्ताह में बैटिंग एंड विकेटकीपिंग वीक में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान कर विकेटकीपिंग की टिप्स दी जाएगी।
वहीं अंतिम सप्ताह स्पेशल बैटिंग वीक में बल्लेबाजी के विशेष गुर बताए जाएंगे। ट्रेनिंग दो सत्रों में सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम को चार से सात बजे तक दी जाएगी। ट्रेनिंग प्रत्येक सप्ताह छह दिन की होगी। उन्होंने कहा कि इकाना समर क्रिकेट कैंप के लिए इच्छुक क्रिकेटर 12 मई तक इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर दो पर सम्पर्क करके पंजीकरण करा सकते है।
कैंप का कार्यक्रम (सप्ताह में छह दिन ट्रेनिंग);- 1. पहला सप्ताह-पेस वीक (15 मई से 19 मई) 2. दूसरा सप्ताह-स्पिन वीक (20 मई से 25 मई) 3. तीसरा सप्ताह-बैटिंग वीक (27 मई से एक जून) 4. चौथा सप्ताह-फिटनेस वीक (तीन जून से आठ जून) 5. पांचवां सप्ताह-बैटिंग और विकेटकीपिंग वीक (10 जून से 15 जून) 6. छठां सप्ताह-स्पेशल बैटिंग वीक (17 जून से 24 जून)