लखनऊ। लखनऊ कॉरपोरेट टी-20 लीग सीजन 3 का आयोजन 4 जून से पार्थ क्रिकेट मैदान पर होगा। पहले दिन पहला मैच एनडीबीजी ग्रुप और लखनऊ रेंजर्स के बीच होगा। दूसरा मैच 777 ग्रुप और राजपूत रॉयल्स के बीच होगा।
इस कॉरपोरेट लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें एनडीबीजी ग्रुप, 777 ग्रुप, डीएससी इलेवन, लाइफ केयर, राजपूत रॉयल्स, आरडेंट वारियर, इन्सैनिटी क्रिकेट क्लब, लखनऊ रेंजर्स, सीआईडी क्रिकेट क्लब और डैड स्पोर्ट्स हैं। इस लीग के पहले सीजन की विजेता एनडीबीजी ग्रुप और दूसरे सीजन की विजेता 777 ग्रुप थी। इस लीग के सभी मैच रंगीन पोशाक में और सफेद गेंद से खेले जाएंगे।