- यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप संपन्न
लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 14 स्वर्ण पदकों पर कब्जा करते हुए यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन के साथ ओवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में रविवार रात संपन्न चैंपियनशिप में शुरू में पिछड़ रहे लखनऊ के खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग की स्पर्धाओं में दम दिखाया और 14 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीते।
इस चैंपियनशिप में गोण्डा की टीम 6 स्वर्ण, 5 रजत व 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक के साथ दूसरे व प्रयागराज की टीम 6 स्वर्ण व 4 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में पिछले 43 साल से ताइक्वाण्डो की निष्काम सेवा कर रहे उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव श्री चंद्र कुमार शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।