स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अक्सर लोग सफर में केले को खाने के तौर पर अपने साथ रख लेते हैं। यात्रा के दौरान लोग केले खाना पसंद करते हैं लेकिन अब यात्रा के दौरान केला खाने पर अब रोक लग गई है। लखनऊ के रेलवे स्टेशन अब केले की ब्रिकी अथवा खाना प्रतिबंधित कर दिया है।
इसका मुख्य कारण है केले के छिलके से होने वाली गंदगी। इतना ही नहीं लोग केला खा कर प्लेटफॉर्म पर उसका छिलका फेंक देते हैं और गंदगी पांव पसारने लगती है। इसके साथ केले के छिलके से कोई भी हादसा होने का डर रहता है।
इस वजह से रेलवे अधिकारियों ने इतना कड़ा फैसला लिया है। हालांकि हर कोई इसका स्वागत कर रहा है लेकिन बिक्री पर रोक लगने से दुकानदार और यात्री नाराज। फल बेचने वालों के अनुसार उनका आमदनी पर अच्छा-खासा असर पड़ सकता है। लोग सफर के दौरान केला खाते हैं क्योंकि सस्ता होता है। अगर किसी ने इस नियम को तोडऩे की कोशिश की गई उसपर सख्त एक्शन लिया जायेगा।